शिमला: पंचायत चुनाव के बाद अब कांग्रेस संगठन को चुस्त दुरुस्त करने में जुट गए हैं. विधानसभा चुनावों को लेकर शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने तैयारियां शुरू कर दी है. बुधवार को विधायक विक्रमादित्य सिंह ने शिमला ग्रामीण के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. साथ ही 2022 के चुनावों को लेकर चर्चा की साथ ही संगठन को किस तरह से शिमला ग्रामीण में मजबूत किया जाए और लोगों को इस तरह से जोड़ा जाए इसको लेकर रणनीति तैयार की गई. बैठक में बूथ स्तर और पंचायत पर की कमेटियां गठित करने का फैसला लिया गया और लोगों को अपने साथ जोड़ने के दिशा निर्देश भी दिए गए.
'पार्टी को बूथ स्तर पर करेंगे मजबूत'
शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए ग्रामीण के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई है. पंचायत बूथ स्तर पर कमेटियों का गठन किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोगों को पार्टी के साथ जोड़ा जाए. उन्होंने कहा कि पंचायती राज चुनावों में कांग्रेस को अच्छी जीत मिली है. इसके बाद अब 2022 के चुनाव को लेकर भी तैयारियां शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि शिमला में नगर निगम के चुनाव भी होने हैं और ग्रामीण क्षेत्र में भी नगर निगम के वार्ड आते हैं. ऐसे में इसको लेकर भी रणनीति अभी से तैयार की जा रही है.
बीजेपी सरकार लोगों को कर रही गुमराह
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार विकास के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही है, जिसका मुहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में विकास के कार्य किए जा रहे हैं. विधायक निधि और विधायक प्राथमिकताओं के तहत क्षेत्र में सड़कों पर जल स्वास्थ्य शिक्षा और अन्य मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: पार्टी चिन्ह पर MC चुनाव करवाने के फैसले का स्वागत, दल-बदल की राजनीति पर लगेगी रोक: राठौर
ये भी पढ़ें: सुंदरनगर MLA ने अरठी पंचायत को दी करोड़ों की सौगात, बोले: सरकार ने हर वर्ग का रखा ख्याल