शिमला: जिला शिमला में तेंदुए अब खुले आम सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं. इसी का एक वीडिओ भी वायरल हुआ है. कोटशेरा कॉलेज को जाने वाली सड़क पर एक मादा तेंदुआ और उसके शावक देखे गए हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह कुछ लोग मॉर्निंग वॉक (Morning Walk) के लिए निकले थे. इसी दौरान सड़क पर एक मादा तेंदुआ और दो शावक सड़क क्रॉस कर रहे थे. लोगों ने उनकी वीडियो बनाई और सोशल मीडिया पर डाल दी.
वीडियो में शावक काफी छोटे लग रहे हैं
वहीं, इसकी जानकारी वाइल्ड लाइफ विंग (Wild life Wing) को भी दी गई है. हालांकि, देर शाम तक वाइल्ड लाइफ विंग की ओर से शावकों को नहीं पकड़ा गया था. वीडियो में शावक काफी छोटे लग रहे हैं.
बीते सप्ताह कृष्णा नगर में तेंदुए ने किया था हमला
बता दें कि इससे पहले तारादेवी में लोगों को सड़क पर तेंदुआ दिखा था. गौरतलब है कि बीते सप्ताह कृष्णा नगर में एक घर में घुस गया था और एक व्यक्ति भी घायल हुआ था. उससे पहले ढली में भी कई बार लोगों को दिख चुका है. वहीं, तेंदुओं के इस तरह सड़क पर नजर आने से लोगों में दहशत फैल गई है.
ये भी पढ़ें- राजपूतों के हाथ में पहाड़ की सत्ता की कमान, उत्तराखंड में पुष्कर सिंह तो हिमाचल में जयराम