सोलन: सब्जी मंडी सोलन में मंगलवार को किसानों को उनकी सब्जियों के बेहतर दाम मिले हैं ,मशरूम जहां ₹150 किलो बिका. वहीं ,दूसरी तरफ पहाड़ी गोभी ₹10 से ₹13 किलो के हिसाब से सब्जी मंडी सोलन में बिकी. कारण यह माना जा रहा है कि शादियों का सीजन शुरू हो चुका ,ऐसे में सब्जियों के दाम भी अब बढ़ चुके हैं. वहीं ,असम से आने वाला अदरक 75 किलो आज सब्जी मंडी सोलन में बिका.
बेहतर दाम मिलना शुरू: पिछले 1 सप्ताह से लगातार सब्जी मंडी सोलन में किसानों को पहाड़ी गोभी के दाम बेहतर नहीं मिल रहे थे और मशरूम के दाम भी लगातार गिरते हुए नजर आ रहे थे ,लेकिन हिमाचल प्रदेश में शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में मशरूम,मटर और गोभी की डिमांड बढ़ चुकी है ,इसके चलते मशरूम के दामों में भी उछाल देखने को मिला. वहीं, गोभी जो पिछले 1 सप्ताह से 4 से ₹5 प्रति किलो बिक रही थी वह अब 10 से ₹13 प्रति किलो बिक रही है.हालांकि ,सब्जी मंडी सोलन में बाहरी राज्यों की गोभी भी पहुंच रही है, लेकिन अब किसानों को लोकल गोभी के दाम बेहतर मिल रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि धीरे-धीरे बाहरी राज्यों से अब सब्जियों का आना कम हो जाएगा तो पहाड़ी सब्जियों के दाम किसानों को बेहतर मिलेंगे.
शादियों के सीजन से सब्जियों के दामों में आया उछाल: शादियों की डिमांड के चलते मशरूम 150 सौ रुपए किलो के हिसाब से सब्जी मंडी सोलन में बिक रहा है. वहीं, दूसरी तरफ असम से अहमदाबाद जाने वाला टमाटर लगातार महंगा होता जा रहा है .टमाटर प्रती क्रेट ₹450 किलो के हिसाब से सब्जी मंडी स्कूल में आज बिका. वहीं ,दूसरी तरफ ब्रोकली ₹15 किलो के हिसाब से सब्जी मंडी सोलन में खरीदी गई.
पहाड़ी सब्जियों के बेहतर मिल सकते है किसानों को दाम: सब्जी मंडी सोलन के आढ़ती हेमंत साहनी का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में अब सब्जियों के दाम किसानों को बेहतर मिल रहे हैं .मंगलवार को सब्जी मंडी सोलन में जहां मशरूम के दामों में उछाल आया तो वहीं गोभी के दाम भी किसानों को बेहतर मिले. धीरे-धीरे बाहरी राज्यों से सब्जियों की आमद कम होती जा रही, ऐसे में अब पहाड़ी सब्जियां लोकल मंडी में पहुंच रहे हैं उनके बेहतर दाम किसानों को मिल रहे हैं.
आज सब्जियों का भाव यह रहा: बता दें कि मंगलवार को सब्जी मंडी सोलन में मशरूम ₹150 किलो,असम से आने वाला अदरक ₹75 किलो, गोभी 10 से ₹13 किलो,टमाटर प्रति क्रेट ₹450, प्याज ₹13 किलो, ब्रोकली ₹15 किलो,शिमला मिर्च ₹40 किलो, बैंगन ₹30 किलो,करेला ₹80 किलो,भिंडी ₹55 किलो, बंदगोभी ₹5 किलो, फ्रासबिन ₹50 किलो,गाजर 20 रुपए किलो, लहसुन ₹45 किलो, आलु ₹6.50 किलो के हिसाब से सब्जी मंडी सोलन में बिके. सब्जी मंडी सोलन में अहमदाबाद से इन दिनों टमाटर, शिमला मिर्च,बैंगन, करेला और भिंडी की खेप पहुंच रही है.
ये भी पढ़ें : सब्जी मंडी में 2 रुपए किलो बिक रही बंद गोभी, पहाड़ी मटर के भी गिरे दाम, किसान बोले : बेचने से अच्छा पशुओं को खिलाकर होगा फायदा