ETV Bharat / state

शहरी विकास मंत्री ने थपथपाई सफाई कर्मियों की पीठ, प्रमाण पत्र दे कर किया सम्मानित - शिमला की खबरें

शिमला नगर निगम के सैहब सोसाईटी के डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाले 40 कर्मियों को मंगलवार को शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. इससे पहले इन सफाई कर्मियों को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और शिक्षा मंत्री भी सम्मानित कर चुके हैं. कर्मियों को निगम की ओर से जरूरी ऐहतियात बरतने के लिए मास्क, ग्लव्स व ड्रेस दी गई गई है और इनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान भी रखा जा रहा है.

Urban Development Minister Sarveen Choudhary
शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी शिमला नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करती हुई.
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 8:34 PM IST

शिमला: शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने शिमला नगर निगम के सैहब सोसाईटी के डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाले 40 कर्मियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और इस संकट की घड़ी में शहर को साफ रखने के लिए कर्मियों का आभार भी जताया. इससे पहले कोरोना वायरस के इस संकट की घड़ी में शहर को साफ रखने में जुटे कर्मियों को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सम्मानित किया था. वहीं, अब मंत्रियो की ओर से भी इन कर्मियों को हौसला बढ़ाने के लिए सम्मान दिया जा रहा है और इसी कड़ी में शिक्षा मंत्री भी कर्मियों को सम्मानित कर चुके हैं.

वीडियो रिपोर्ट.
सरवीण चौधरी ने कहा कि कोरोना की इस लड़ाई में डॉक्टर व पुलिस कर्मी लोगों की सहायता के लिए जुटे हैं, लेकिन शहर को साफ-सुथरा रख कर सफाई कर्मी भी शहर में संक्रमण फैलने की संभावनाओं को कम करके कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बड़ा योगदान दे रहे हैं. इन कोरोना वॉरियर्स को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सम्मानित किया है. शहरी विकास मंत्री ने कहा कि शिमला नगर निगम में 11 सौ सफाई कर्मी है, जो दिन-रात काम मे जुटे हुए हैं और लोगों के घरों से बिना किसी डर के कूड़ा उठाने का काम कर रहे हैं. इन कर्मियों को निगम की ओर से जरूरी ऐहतियात बरतने के लिए मास्क, ग्लव्स व ड्रेस दी गई गई है और इनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान भी रखा जा रहा है.
बता दें कि शिमला शहर में हर रोज सैहब सोसाईटी के सफाई कर्मी घरों से कूड़ा उठाने का काम करते है और सफाई कर्मी शहर में सुबह 8 बजे से शाम तक सफाई करने में जुटे होते है. इन कर्मियों को निगम की ओर से एक महीने का राशन और हर माह 1500 रुपये की सम्मान राशि भी दी जा रही है, जिससे कर्मियों का मनोबल बना रहे.

शिमला: शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने शिमला नगर निगम के सैहब सोसाईटी के डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाले 40 कर्मियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और इस संकट की घड़ी में शहर को साफ रखने के लिए कर्मियों का आभार भी जताया. इससे पहले कोरोना वायरस के इस संकट की घड़ी में शहर को साफ रखने में जुटे कर्मियों को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सम्मानित किया था. वहीं, अब मंत्रियो की ओर से भी इन कर्मियों को हौसला बढ़ाने के लिए सम्मान दिया जा रहा है और इसी कड़ी में शिक्षा मंत्री भी कर्मियों को सम्मानित कर चुके हैं.

वीडियो रिपोर्ट.
सरवीण चौधरी ने कहा कि कोरोना की इस लड़ाई में डॉक्टर व पुलिस कर्मी लोगों की सहायता के लिए जुटे हैं, लेकिन शहर को साफ-सुथरा रख कर सफाई कर्मी भी शहर में संक्रमण फैलने की संभावनाओं को कम करके कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बड़ा योगदान दे रहे हैं. इन कोरोना वॉरियर्स को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सम्मानित किया है. शहरी विकास मंत्री ने कहा कि शिमला नगर निगम में 11 सौ सफाई कर्मी है, जो दिन-रात काम मे जुटे हुए हैं और लोगों के घरों से बिना किसी डर के कूड़ा उठाने का काम कर रहे हैं. इन कर्मियों को निगम की ओर से जरूरी ऐहतियात बरतने के लिए मास्क, ग्लव्स व ड्रेस दी गई गई है और इनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान भी रखा जा रहा है.
बता दें कि शिमला शहर में हर रोज सैहब सोसाईटी के सफाई कर्मी घरों से कूड़ा उठाने का काम करते है और सफाई कर्मी शहर में सुबह 8 बजे से शाम तक सफाई करने में जुटे होते है. इन कर्मियों को निगम की ओर से एक महीने का राशन और हर माह 1500 रुपये की सम्मान राशि भी दी जा रही है, जिससे कर्मियों का मनोबल बना रहे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.