शिमला: शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने शिमला नगर निगम के सैहब सोसाईटी के डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाले 40 कर्मियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और इस संकट की घड़ी में शहर को साफ रखने के लिए कर्मियों का आभार भी जताया. इससे पहले कोरोना वायरस के इस संकट की घड़ी में शहर को साफ रखने में जुटे कर्मियों को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सम्मानित किया था. वहीं, अब मंत्रियो की ओर से भी इन कर्मियों को हौसला बढ़ाने के लिए सम्मान दिया जा रहा है और इसी कड़ी में शिक्षा मंत्री भी कर्मियों को सम्मानित कर चुके हैं.
शहरी विकास मंत्री ने थपथपाई सफाई कर्मियों की पीठ, प्रमाण पत्र दे कर किया सम्मानित - शिमला की खबरें
शिमला नगर निगम के सैहब सोसाईटी के डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाले 40 कर्मियों को मंगलवार को शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. इससे पहले इन सफाई कर्मियों को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और शिक्षा मंत्री भी सम्मानित कर चुके हैं. कर्मियों को निगम की ओर से जरूरी ऐहतियात बरतने के लिए मास्क, ग्लव्स व ड्रेस दी गई गई है और इनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान भी रखा जा रहा है.
शिमला: शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने शिमला नगर निगम के सैहब सोसाईटी के डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाले 40 कर्मियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और इस संकट की घड़ी में शहर को साफ रखने के लिए कर्मियों का आभार भी जताया. इससे पहले कोरोना वायरस के इस संकट की घड़ी में शहर को साफ रखने में जुटे कर्मियों को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सम्मानित किया था. वहीं, अब मंत्रियो की ओर से भी इन कर्मियों को हौसला बढ़ाने के लिए सम्मान दिया जा रहा है और इसी कड़ी में शिक्षा मंत्री भी कर्मियों को सम्मानित कर चुके हैं.