ETV Bharat / state

सेब के बगीचों पर चोरों की नजर, 150 पौधे चोरी होने का मामला दर्ज - सेब के पौधों की चोरी

ठियोग में एक अनोखी चोरी का मामला सामने आया है. मतियाना के कटेड गांव में चोरों ने बगीचे से रात के अंधेरे में सेब की अर्ली वेरायटी के लगभग 150 पौधे चोरी कर लिए हैं. पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.

Unique theft incident happened in Theog
ठियोग में पेश आयी अनोखी चोरी की वारदात.
author img

By

Published : Feb 22, 2020, 2:58 PM IST

ठियोग: ठियोग में एक अनोखी चोरी का मामला सामने आया है. ये मामला राष्ट्रीय राजमार्ग-5 के साथ बसे मतियाना के कटेड गांव का है जहां चोर बगीचे में लगे सेब के पौधे ही चुरा ले गए. ऐसी चोरी की घटना से बागवानों की चिंता बढ़ गयी है.

इससे पहले आपने घरों से नगदी, सोना-चांदी, दुकान में चोरी और गाड़ी की चोरी की खबरें बहुत सुनी होगी, लेकिन कोई सेब का पेड़ चुरा कर ले गया. यह शायद ही आपने कहीं सुना होगा.

वीडियो रिपोर्ट.

मतियाना के कटेड गांव में मस्तराम, दुर्गा सिंह, नारायण सिंह और सुरेंद्र के बगीचे से शातिर चोर तीन साल के सेब के पौधों को उखाड़ कर ले गए. चोरों ने रात के अंधेरे में सेब की अर्ली वेरायटी के लगभग 150 पौधे चोरी कर लिए.

पुलिस चौकी मतियाना के प्रभारी कुलदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. प्रभारी ने बताया कि बागवानों की ओर से 150 सेब के पौधों की चोरी की शिकायत मिली है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव: 7 सेक्टरों में बंटा मंडी, 1200 जवान देंगे ड्यूटी

ठियोग: ठियोग में एक अनोखी चोरी का मामला सामने आया है. ये मामला राष्ट्रीय राजमार्ग-5 के साथ बसे मतियाना के कटेड गांव का है जहां चोर बगीचे में लगे सेब के पौधे ही चुरा ले गए. ऐसी चोरी की घटना से बागवानों की चिंता बढ़ गयी है.

इससे पहले आपने घरों से नगदी, सोना-चांदी, दुकान में चोरी और गाड़ी की चोरी की खबरें बहुत सुनी होगी, लेकिन कोई सेब का पेड़ चुरा कर ले गया. यह शायद ही आपने कहीं सुना होगा.

वीडियो रिपोर्ट.

मतियाना के कटेड गांव में मस्तराम, दुर्गा सिंह, नारायण सिंह और सुरेंद्र के बगीचे से शातिर चोर तीन साल के सेब के पौधों को उखाड़ कर ले गए. चोरों ने रात के अंधेरे में सेब की अर्ली वेरायटी के लगभग 150 पौधे चोरी कर लिए.

पुलिस चौकी मतियाना के प्रभारी कुलदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. प्रभारी ने बताया कि बागवानों की ओर से 150 सेब के पौधों की चोरी की शिकायत मिली है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव: 7 सेक्टरों में बंटा मंडी, 1200 जवान देंगे ड्यूटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.