ETV Bharat / state

8 फेज में चुनाव करवाना EC का फैसला, बेवजह बौखला रही हैं ममता बैनर्जीः पीयूष गोयल - पश्चिम बंगाल चुनाव

शिमला पहुंचे केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता की सरकार जाना तय है. वहां कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है. पीयूष गोयल ने दावा किया कि असम, तमिलनाडु, पंडुचेरी और केरल में भी बीजेपी की सरकार बनेगी.

Union Railway Minister Piyush Goyal shimla tour
बेवजह बौखला रही हैं ममता बैनर्जी
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 7:06 PM IST

शिमलाः केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल शनिवार को शिमला पहुंचे. पीयूष गोयल शिमला के पिछले दौरे की तरह इस बार भी शिमला के प्रसिद्ध कालीबाड़ी मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे. मीडिया से बातचीत के दौरान पीयूष गोयल ने दावा किया कि जहां विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, वहां बीजेपी की ही सरकार बनेगी.

ममता बैनर्जी पर गोयल ने उठाए सवाल

पश्चिम बंगाल के चुनाव 8 फेज में कराए जाने के सवाल पर पीयूष गोयल ने कहा कि पश्चिम बंगाल में पिछली बार 7 फेज में चुनाव हुए थे. इस बार 8 फेज में हो रहे हैं. इसमें इतनी बौखलाहट की क्या बात है. ममता नहीं चाहती कि पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था सही रहे. पीयूष गोयल ने ममता बैनर्जी पर सवाल उठाए. गोयल ने कहा कि चुनाव आयोग एक स्वतंत्र संवैधानिक संस्था है. उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और उसके बाद यह तय किया कि चुनाव कितने फेज में होंगे. हमें उनके निर्णय का स्वागत करना चाहिए.

पीयूष गोयल, केंद्रीय रेल मंत्री

पश्चिम बंगाल से ममता का जाना तय

पीयूष गोयल ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता की सरकार बदलना तय है. वहां कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है. लोगों में भय का माहौल है. लोगों ने बड़ी कठिनाई में अपना जीवन व्यतीत किया है. पीयूष गोयल ने दावा किया कि असम, तमिलनाडु, पंडुचेरी और केरल में भी बीजेपी सरकार बनेगी.

ये भी पढ़ेंः बीजेपी का ग्राम सभा से विधानसभा का लक्ष्य

शिमलाः केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल शनिवार को शिमला पहुंचे. पीयूष गोयल शिमला के पिछले दौरे की तरह इस बार भी शिमला के प्रसिद्ध कालीबाड़ी मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे. मीडिया से बातचीत के दौरान पीयूष गोयल ने दावा किया कि जहां विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, वहां बीजेपी की ही सरकार बनेगी.

ममता बैनर्जी पर गोयल ने उठाए सवाल

पश्चिम बंगाल के चुनाव 8 फेज में कराए जाने के सवाल पर पीयूष गोयल ने कहा कि पश्चिम बंगाल में पिछली बार 7 फेज में चुनाव हुए थे. इस बार 8 फेज में हो रहे हैं. इसमें इतनी बौखलाहट की क्या बात है. ममता नहीं चाहती कि पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था सही रहे. पीयूष गोयल ने ममता बैनर्जी पर सवाल उठाए. गोयल ने कहा कि चुनाव आयोग एक स्वतंत्र संवैधानिक संस्था है. उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और उसके बाद यह तय किया कि चुनाव कितने फेज में होंगे. हमें उनके निर्णय का स्वागत करना चाहिए.

पीयूष गोयल, केंद्रीय रेल मंत्री

पश्चिम बंगाल से ममता का जाना तय

पीयूष गोयल ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता की सरकार बदलना तय है. वहां कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है. लोगों में भय का माहौल है. लोगों ने बड़ी कठिनाई में अपना जीवन व्यतीत किया है. पीयूष गोयल ने दावा किया कि असम, तमिलनाडु, पंडुचेरी और केरल में भी बीजेपी सरकार बनेगी.

ये भी पढ़ेंः बीजेपी का ग्राम सभा से विधानसभा का लक्ष्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.