शिमला: केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने नगर परिषद/नगर पंचायत चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की जीत का श्रेय पार्टी की विकासवादी नीतियों को देते हुए भाजपा में भरोसा जताने के लिए जनता का आभार प्रकट किया है. यह जीत भाजपा की कल्याणकारी नीतियों व मोदी व जयराम के विकास कार्यों में जनता के भरोसे की जीत है.
'भारतीय जनता पार्टी पर भरोसा जताने के लिए जनता का आभार'
अनुराग ठाकुर ने हिमाचल में हुए नगर परिषद चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पर भरोसा जताने व विजयी बनाने के लिए सभी मतदाताओं का आभार प्रकट किया. नगर परिषद की 29 में से 22 नगर परिषदों व 262 वार्डों में से 142 वार्डों एवं नगर पंचायतों की 21 में से 18 नगर पंचायतों व 153 में से 79 वार्डों में ऐतिहासिक जीत पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है. अनुराग ठकुर पार्टी के सभी समर्पित कार्यकर्ताओं व भाजपा समर्थित विजयी उम्मीदवारों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की.
आर्थिक नीतियों में विदेशी निवेशकों का भरोसा
अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोरोना आपदा के बावजूद मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों में विदेशी निवेशकों का भरोसा बना है. गत वर्ष उभरते बाजारों में भारत को सबसे ज्यादा एफआईआई निवेश मिला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था लगातार मजबूत बनी हुई है. विदेशी निवेशकों ने लगातार भारत पर अपना भरोसा बनाए रखा है. भारतीय शेयर बाजारों में 2020 के दौरान विदेशी संस्थागत निवेशकों से 23 अरब डॉलर से ज्यादा का निवेश मिला जो कि उभरते बाजारों में सबसे ज्यादा है.
ये भी पढ़ें: भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेललाइन के लिए प्रदेश सरकार ने जारी की 28 करोड़ 63 लाख रुपए की किश्त