शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर आज शनिवार को शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस (Anurag Thakur Press Conference) की. इस दौरान ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में भाजपा सरकार फिर रिपीट करेगी और पहले से ज्यादा सीटें इस चुनाव में भाजपा को मिलेगी. ठाकुर ने कहा कि डबल इंजन सरकार ने हिमाचल में चहुंमुखी विकास किया है. 5 साल पहले हिमाचल में कुछ भी नजर नहीं आता था लेकिन अब आईआईटी, आईआईएम, छह मैडिकल जैसे बड़े संस्थान नजर आ रहे हैं. केंद्र की मोदी सरकार ने हिमाचल में एम्स, हाईड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज, फोर लेन दिए हैं.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने कहा कि कांग्रेस रेलवे लाइनों के लिए भूमि अधिग्रहण तक नहीं कर पाई. वहीं, भाजपा सरकार ने ऊना-तलवाड़ा लाइन को बनाकर तैयार कर दिया. देश की सबसे बड़ी रफ्तार वाली वंदे भारत ट्रेन की सौगात मोदी सरकार ने हिमाचल को दी और बिलासपुर रेलवे लाइन का काम भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में डबल इंजन की सरकार ने विकास की रफ्तार तेज की है. लोगों का निःशुल्क इलाज हो इसके लिए केंद्र सरकार ने आयुष्मान योजना लागू की तो हिमाचल की जयराम सरकार ने हिमकेयर योजना लागू की.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि उज्जवला योजना के तहत केंद्र ने 9 करोड़ लोगों को तो हिमाचल में गृहिणी सुविधा योजना के तहत 3 लाख परिवारों को निशुल्क गैस कनेक्शन दिए. मोदी सरकार ने ₹200 करोड़ की वैक्सीन देश को दी, तो हिमाचल सरकार ने पहली और दूसरी डोज में पहले स्थान पर रहने का देश में कीर्तिमान बनाया. उड़ान योजना के तहत शिमला से फ्लाइट्स शुरू कर दी गई हैं, धर्मशाला और भुंतर की एयर कनेक्टिविटी भी बढ़ाई गई है.
उन्होंने कहा कि हिमाचल ने शिक्षा और स्वास्थ्य में देश में अलग पहचान बनाई है. हिमाचल में मेडिकल सीटें देश की औसत सीटों से कहीं ज्यादा है. उन्होंने कहा कि हिमाचल को मेडिकल डिवाइस पार्क, बल्क ड्रग्स पार्क डबल इंजन सरकार की उपलब्धि है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमचाल में दोबारा से भाजपा सरकार बनने पर रोपवे प्रोजेक्टों से कनेक्टिवटी बढ़ाने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मटौर-शिमला सड़क को फोरलेन बनाने का काम किया जा रहा है, जिससे यह सड़क दुगनी से चौड़ी हो जाएगी.
पढ़ें- केजरीवाल जी! दिल्ली में मौलवियों को मिलते हैं 18 हजार रुपये, पुजारी और पादरियों को क्यों नहीं?
मंहगाई के सवाल पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि मंहगाई वैश्विक स्तर पर बढ़ी है. महामारी के कारण सप्लाई चेन बाधित होने से मंहगाई बढ़ी है. दुनिया में भी तीन से चार गुणा अधिक मंहगाई बढ़ी है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतें बढ़ने के बाद भी इस पर टैक्स में कटौती की है और जहां राज्य में भाजपा की सरकारें हैं, वहां पर भी टैक्स तेल पर घटाया गया है.
भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनी: अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती पांचवीं अर्थव्यवस्था बन गया है. उन्होंने कहा कि आज दुनिया का भारत को लेकर नजरिया बदला है. भारत आत्म निर्भर बना है.
कांग्रेस ने राजस्थान, छतीसगढ़ में वादे पूरे नहीं किए: अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस हिमाचल में वादे कर रही है लेकिन इससे पहले छतीसगढ़, राजस्थान और पंजाब में रही कांग्रेस की सरकारों ने कर्ज माफ करने के वादे पूरा नहीं किया. उन्होंने कहा कि कहा कि कांग्रेस चुनावों से पहले कागज भरवाती और डाटा एकत्र करती है. कांग्रेस ने 2012 के चुनावों में हर घर से नौकरी देने का वादा किया था, इस पर अब कांग्रेस कुछ नहीं कह रही.
पढ़ें- 1 Seat 2 Minute: क्या मुकेश अग्निहोत्री के विजयी रथ को रोक पाएंगे राम कुमार?
ओपीएस के सवाल पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि कर्मचारी का हिमाचल में बड़ा योगदान रहा है. उनको पूरा भरोसा है कर्मचारी बीजेपी सरकार को जिताएंगे और केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूत करेंगे. जिनका राष्ट्रीय नेतृत्व बेल पर हो उनको चार्ज लगाने का नैतिक अधिकार नहीं.
कांग्रेस की चार्जशीट पर निशाना: कांग्रेस की चार्जशीट पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिनके नेता भ्रष्टाचार के दलदल के डूबे हों और जिनका राष्ट्रीय नेतृत्व बेल पर हो उनको आरोप लगाने को कोई नैतिक अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने हिमाचल में विकास कार्यों को गति देने का काम किया जबकि कांग्रेस ने हिमाचल में विकास कार्यों में अड़ंगा लगाने का काम किया.
प्रेम कुमार धूमल ने दो महीने पहले चुनाव लड़ने से कर दिया था इंकार: अनुराग ठाकुर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि सुजानपुर से पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने दो माह पहले राष्ट्रीय नेतृत्व को पत्र लिखकर चुनाव न लड़ने के बारे में बता दिया था. धूमल ने सुजानपुर में संगठन को मजबूत करने का काम किया है, ऐसा उदाहरण पूरे देश में कम देखने को मिलता है. उन्होंने कहा कि पहले जहां हिमाचल में भाजपा पर अढ़ाई साल भी पूरा नहीं कर पाती थी. ऐसे में प्रेमकुमार धूमल ने पांच साल की सरकार हिमाचल को दी है.