ETV Bharat / state

चार किलो चरस के साथ दो गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस - man arrested with drugs in sunarghati

ऊपरी शिमला में चरस की एक बड़ी खेप पकड़ी गई है. शिमला सीआईडी की टीम ने दो युवकों से ठियोग की मतियाना चौकी के तहत सुनारघाटी के पास ऑल्टो कार से चरस बरामद की है.

man arrested with hashish in sunarghati
man arrested with hashish in sunarghati
author img

By

Published : Nov 26, 2019, 11:10 PM IST

शिमला: जिला में नशे के खिलाफ पुलिस की धर पकड़ लगातार जारी है. ऊपरी शिमला में चरस की एक बड़ी खेप पकड़ी गई है. शिमला सीआईडी की टीम ने दो युवकों से ठियोग की मतियाना चौकी के तहत सुनारघाटी के पास ऑल्टो कार से चरस बरामद की है.

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. आरोपियों की पहचान महेंद्र और विनोद निवासी आनी के रूप में हुई है. दोनों से 4 किलो चरस बरामद की गई है. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि नशे की इतनी बड़ी खेप कहां से लाई गई थी और कहां पहुंचाई जा रही थी.

शिमला: जिला में नशे के खिलाफ पुलिस की धर पकड़ लगातार जारी है. ऊपरी शिमला में चरस की एक बड़ी खेप पकड़ी गई है. शिमला सीआईडी की टीम ने दो युवकों से ठियोग की मतियाना चौकी के तहत सुनारघाटी के पास ऑल्टो कार से चरस बरामद की है.

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. आरोपियों की पहचान महेंद्र और विनोद निवासी आनी के रूप में हुई है. दोनों से 4 किलो चरस बरामद की गई है. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि नशे की इतनी बड़ी खेप कहां से लाई गई थी और कहां पहुंचाई जा रही थी.

ये भी पढ़ें: संविधान दिवस पर सीएम ने याद किए डॉ. भीमराव अंबेडकर, देश सदैव आपका आभारी रहेगा

Intro:नशे के खिलाफ पुलिस की धर पकड़ लगातार जारी है।ऊपरी शिमला में बढ़ रहे नशे के कारोबार पर बड़ी चोट मारी है। शिमला cid की टीम ने ठेयोग के मतियाना चौकी के तहत सुनारघाटी के पास आल्टो कार no hp 35 5111 से 4 किलो 30 ग्राम चरस आज शाम को दो लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमे महेंद्र पुत्र ज्वाला दास गांवो बगाश तह आनी जिला कुलू व विनोद पुत्र जोवन दास गांवो धनाना तह आनी से है। पुलिस दोनों से ओर पूछताछ कर रही है।

Body:नशे के खिलाफ पुलिस की धर पकड़ लगातार जारी है।ऊपरी शिमला में बढ़ रहे नशे के कारोबार पर बड़ी चोट मारी है। शिमला cid की टीम ने ठेयोग के मतियाना चौकी के तहत सुनारघाटी के पास आल्टो कार no hp 35 5111 से 4 किलो 30 ग्राम चरस आज शाम को दो लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमे महेंद्र पुत्र ज्वाला दास गांवो बगाश तह आनी जिला कुलू व विनोद पुत्र जोवन दास गांवो धनाना तह आनी से है। पुलिस दोनों से ओर पूछताछ कर रही है।

Conclusion:नशे के खिलाफ पुलिस की धर पकड़ लगातार जारी है।ऊपरी शिमला में बढ़ रहे नशे के कारोबार पर बड़ी चोट मारी है। शिमला cid की टीम ने ठेयोग के मतियाना चौकी के तहत सुनारघाटी के पास आल्टो कार no hp 35 5111 से 4 किलो 30 ग्राम चरस आज शाम को दो लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमे महेंद्र पुत्र ज्वाला दास गांवो बगाश तह आनी जिला कुलू व विनोद पुत्र जोवन दास गांवो धनाना तह आनी से है। पुलिस दोनों से ओर पूछताछ कर रही है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.