रामपुर: देश के साथ-साथ प्रदेश में भी कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में आए दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. जिला शिमला के उपमंडल रामपुर स्थित खनेरी अस्पताल में दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. एक मरीज को सात अगस्त और दुसरे को 9 अगस्त को अस्पताल में भर्ती किया गया था.
जानकारी के अनुसार रोगी को ऑपरेशन के लिए अस्पताल में दाखिल किया गया था. भर्ती करने के दौरान दोनों मरीजों का कोरोना टेस्ट ले लिया गया था. सोमवार को दोनों मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
कोरोना मामलों की पुष्टी होने के बाद खनेरी अस्पताल को सेनिटाईज किया जा रहा है. वहीं, पुलिस की टीम मौके पर पहुंची अस्पताल को पुरी तरह से सील कर दिया गया है. अस्पताल में किसी को अंदर व बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है. असप्ताल का जो स्टाफ बाहर है, उसे भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है.
एसएचओ रामपुर डीआर गुलेरिया ने बताया कि उनकी टीम मौके पर पहुंचे के बाद अस्पताल को सील कर दिया गया है. इन दोनों कोरोना संक्रमितों को खनेरी अस्पताल से कोविड केयर सेंटर शिफ्ट किया जा रहा हैं.
बता दें कि प्रदेश में अबतक 3375 कोरोना संक्रमण का मामले सामने आ चुके हैं. अभी 1153 एक्टिव केस है जबकि 2181 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. कोरोना वायरस से प्रदेश में 13 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 26 लोगों को इलाज के लिए बाहर भेजा गया है.
ये भी पढ़ें: किन्नौर में सेना की पोर्टर भर्ती में दलाली, 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: विपक्ष के हमलों के बाद जयराम सरकार का फैसला, सीएम ने रद्द किए सभी कार्यक्रम