शिमला: सेब सीजन चल रहा है और ऐसे में बड़े वाहन ढुलाई के लिए लगातार शिमला की सड़कों पर दौड़ रहे हैं. हर साल हजारों ट्रक पहाड़ों से सेब लेकर मैदानी इलाकों की मंडियों तक पहुंचते हैं. ऐसे में हादसे होने का खतरा भी बढ़ गया है.
शनिवार को भी शिमला के शोघी-मैहली बाईपास पर सेब की पेटियों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गया. हालांकि गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ. इसके अलावा शिमला की ही हसन वैली में भी एक ट्रक पलटने का मामला सामने आया है.
पुलिस ने ट्रक पलटने को लेकर मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. बता दें कि सेब सीजन के दौरान हिमाचल में बाहरी राज्यों से कई ट्रक ड्राइवर अपने ट्रकों के साथ माल ढुलाई के लिए पहुंचते हैं, लेकिन पहाड़ों की सर्पीली सड़कों पर अकसर वह धोखा खा जाते हैं.
ये भी पढ़ेंः हमीरपुर की तीन पंचायत के एक-एक वार्ड कंटेनमेंट जोन घोषित, DC ने जारी किए आदेश
ये भी पढ़ेंः कोरोना के साथ-साथ बारिश ने सोलन में बरपाया कहर, अब तक 20 करोड़ का नुकसान