रामपुर/ शिमलाः वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर रविवार को जिला कुल्लू के आनी क्षेत्र के दौरे पर थे. इस दौरान में वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश में परिवहन व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए उचित समय पर ही निर्णय लिया जाएगा.
कुल्लू के उपमंडल आनी में पत्रकारों द्वारा परिवहन व्यवस्था चलाने को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि महामारी से निपटने के लिए सरकार बार-बार समीक्षा बैठकें कर रही है.
ऐसे में प्रदेश सरकार नहीं चाहती कि परिवहन व्यवस्था शुरू होने से बीमारी को और बढ़ावा मिले. इस मामले पर फिर से समीक्षा की जाएगी.
गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि उचित समय आने पर परिवहन व्यवस्था को चलाने को लेकर विचार किया जा सकता है. वहीं, सरकार की ओर से माल ढुलाई के लिए परिवहन को पहले ही खोल दिया है.
पढ़ेंः माल रोड व रिज पर पैदल चलने वालों कैसी होगी 'चाल', शिमला पुलिस रखेगी ख्याल