किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में सर्दियों की शुरुआत होते ही परिवहन डिपो रिकांगपिओ ने बसों को तकनीकी तौर पर दुरुस्त किया जा रहा है. किन्नौर में सर्दियों के समय सबसे ज्यादा समस्या हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों को आती है.
किन्नौर के दूरदराज क्षेत्रो में आवाजाही के समय डीजल से चलने वाली बसों को कई तरह की तकनीकी समस्यों का सामना करना पड़ता है. सर्दियों में जहां परिवहन निगम रिकांगपिओ डिपो की बसों की तकनीकी समस्याओं से कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं, सर्दियों में बसों के टायरों में लोहे के जंजीरे भी लगानी पड़ती हैं, जिससे बर्फबारी में परिवहन की बसे बर्फ में फिसल न जाएं.
सभी समस्याओं को देखते हुए रिकांगपिओ परिवहन डिपो की सभी बसों को बीच-बीच मे तकनीकी समस्या देखकर दुरुस्त किया जा रहा है, जिससे सर्दियों में किसी भी परिवहन की बसों में लोगों को आवाजाही के समय दिक्कतों का सामना न करना पड़े.