ETV Bharat / state

शिमला में सड़क से बाहर लटका सेब से भरा ट्रक, ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान - सेब से भरा ट्राला

शिमला जिला के खड़ापत्थर में भी सेब से लदा एक ट्रक सड़क से बाहर होते-होते बच गया. ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई. गनीमत रही कि ये ट्रक सड़क से पूरी तरह बाहर नहीं गया.

trala accident in kharapathar
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 6:56 PM IST

Updated : Sep 14, 2019, 7:38 PM IST

शिमला: प्रदेश में सेब सीजन के चलते सड़क हादसों का सिलसिला भी लगातार जारी है. शिमला जिला में खड़ा पत्थर के पास सेब से लदा एक ट्रक सड़क से बाहर होते-होते बच गया. ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई. गनीमत रही कि ये ट्राला सड़क से पूरी तरह बाहर नहीं गया.

जानकारी के अनुसार सेब से लदा ये ट्रक रोहड़ू से चंडीगढ़ की ओर जा रहा था. खड़ापत्थर से कोटखाई की ओर नीचे उतरते वक्त ड्राइवर ने गाड़ी से अपना संतुलन खो दिया. इसके बाद ये ट्रक धीरे-धीरे सड़क से बाहर लुढ़कने लगा.

गाड़ी को सड़क से बाहर जाते देख ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाने के लिए छलांग लगा दी. बता दें कि ये ट्राला सड़क से बाहर हवा में लटक गया. इससे सेब के साथ गाड़ी भी नीचे लुढ़कने से बच गयी और लाखों का नुकसान होने से भी बचा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती का लिखित परीक्षा परिणाम घोषित, 12 हजार 705 अभ्यर्थी हुए पास

शिमला: प्रदेश में सेब सीजन के चलते सड़क हादसों का सिलसिला भी लगातार जारी है. शिमला जिला में खड़ा पत्थर के पास सेब से लदा एक ट्रक सड़क से बाहर होते-होते बच गया. ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई. गनीमत रही कि ये ट्राला सड़क से पूरी तरह बाहर नहीं गया.

जानकारी के अनुसार सेब से लदा ये ट्रक रोहड़ू से चंडीगढ़ की ओर जा रहा था. खड़ापत्थर से कोटखाई की ओर नीचे उतरते वक्त ड्राइवर ने गाड़ी से अपना संतुलन खो दिया. इसके बाद ये ट्रक धीरे-धीरे सड़क से बाहर लुढ़कने लगा.

गाड़ी को सड़क से बाहर जाते देख ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाने के लिए छलांग लगा दी. बता दें कि ये ट्राला सड़क से बाहर हवा में लटक गया. इससे सेब के साथ गाड़ी भी नीचे लुढ़कने से बच गयी और लाखों का नुकसान होने से भी बचा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती का लिखित परीक्षा परिणाम घोषित, 12 हजार 705 अभ्यर्थी हुए पास

Intro:सेब सीजन के चलते इन दिनों सड़क हादसों का सिलसिला भी लगातार जारी है।बीते रोज जंहा शिमला में सेब से लदे ट्रक ने सेब को सड़कों और बिछा दिया वंही।खड़ापत्थर में भी सेब से लदा एक ट्राला सड़क से बाहर होते होते बच गया। गनीमत ये रही कि ये ट्राला सड़क से बाहर पूरी तरह नही गया नही तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।सेब से लदा ये ट्राला रोहडू से चंडीगढ़ की तरफ जा रहा था जब खड़ापत्थर से कोटखाई की तरफ नीचे उतरते हुए ड्राइवर ने गाड़ी से अपना संतुलन खो दिया।जिसके बाद ये धीरे धीरे सड़क से बाहर की तरफ लुढ़कने लगा।गाड़ी को सड़क से बाहर जाते देख ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाने के लिए छलांग लगा दी।लेकिन ये ट्राला भी सड़क से बाहर हवा में लटक गया।जिससे सेब के साथ गाड़ी भी नीचे लुढ़कने से बच गयी और लाखों का सेब भी बच गया।Body:सेब सीजन के चलते इन दिनों सड़क हादसों का सिलसिला भी लगातार जारी है।बीते रोज जंहा शिमला में सेब से लदे ट्रक ने सेब को सड़कों और बिछा दिया वंही।खड़ापत्थर में भी सेब से लदा एक ट्राला सड़क से बाहर होते होते बच गया। गनीमत ये रही कि ये ट्राला सड़क से बाहर पूरी तरह नही गया नही तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।सेब से लदा ये ट्राला रोहडू से चंडीगढ़ की तरफ जा रहा था जब खड़ापत्थर से कोटखाई की तरफ नीचे उतरते हुए ड्राइवर ने गाड़ी से अपना संतुलन खो दिया।जिसके बाद ये धीरे धीरे सड़क से बाहर की तरफ लुढ़कने लगा।गाड़ी को सड़क से बाहर जाते देख ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाने के लिए छलांग लगा दी।लेकिन ये ट्राला भी सड़क से बाहर हवा में लटक गया।जिससे सेब के साथ गाड़ी भी नीचे लुढ़कने से बच गयी और लाखों का सेब भी बच गया।Conclusion:सेब सीजन के चलते इन दिनों सड़क हादसों का सिलसिला भी लगातार जारी है।बीते रोज जंहा शिमला में सेब से लदे ट्रक ने सेब को सड़कों और बिछा दिया वंही।खड़ापत्थर में भी सेब से लदा एक ट्राला सड़क से बाहर होते होते बच गया। गनीमत ये रही कि ये ट्राला सड़क से बाहर पूरी तरह नही गया नही तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।सेब से लदा ये ट्राला रोहडू से चंडीगढ़ की तरफ जा रहा था जब खड़ापत्थर से कोटखाई की तरफ नीचे उतरते हुए ड्राइवर ने गाड़ी से अपना संतुलन खो दिया।जिसके बाद ये धीरे धीरे सड़क से बाहर की तरफ लुढ़कने लगा।गाड़ी को सड़क से बाहर जाते देख ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाने के लिए छलांग लगा दी।लेकिन ये ट्राला भी सड़क से बाहर हवा में लटक गया।जिससे सेब के साथ गाड़ी भी नीचे लुढ़कने से बच गयी और लाखों का सेब भी बच गया।
Last Updated : Sep 14, 2019, 7:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.