शिमला: प्रदेश में सेब सीजन के चलते सड़क हादसों का सिलसिला भी लगातार जारी है. शिमला जिला में खड़ा पत्थर के पास सेब से लदा एक ट्रक सड़क से बाहर होते-होते बच गया. ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई. गनीमत रही कि ये ट्राला सड़क से पूरी तरह बाहर नहीं गया.
जानकारी के अनुसार सेब से लदा ये ट्रक रोहड़ू से चंडीगढ़ की ओर जा रहा था. खड़ापत्थर से कोटखाई की ओर नीचे उतरते वक्त ड्राइवर ने गाड़ी से अपना संतुलन खो दिया. इसके बाद ये ट्रक धीरे-धीरे सड़क से बाहर लुढ़कने लगा.
गाड़ी को सड़क से बाहर जाते देख ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाने के लिए छलांग लगा दी. बता दें कि ये ट्राला सड़क से बाहर हवा में लटक गया. इससे सेब के साथ गाड़ी भी नीचे लुढ़कने से बच गयी और लाखों का नुकसान होने से भी बचा.