शिमला: हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाएं (एचएएस) ट्रेनी अधिकारियों के लिए बुधवार को बंदूक चलाने का प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान एक ट्रेनी HAS अधिकारी का निशाना चूकने से गोली पुलिस जवान की टांग पर लग गई. घायल जवान की पहचान हेमराज के तौर पर की गई है. गोली लगने से पुलिस जवान घायल हो गया और काफी ज्यादा खून बह गया. घायल पुलिस जवान को तुरंत एंबुलेंस की मदद से इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल शिमला लाया गया. जहां पर आपातकालीन विभाग में जवान का प्राथमिक उपचार किया गया.
बता दें कि घायल जवान की टांग में गोली लगी थी. जिसकी वजह से काफी ज्यादा खून बह गया था. ऐसे में घायल जवान को ऑपरेशन थिएटर ले जाया गया. करीब 2 बजकर 30 मिनट पर सर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने ऑपरेशन शुरू किया और टांग से गोली बाहर निकाल दी. वहीं, जवान की हालत अब खतरे से बाहर है, लेकिन अभी कुछ दिनों तक घायल जवान को अस्पताल में ही रखा जाएगा.
पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार थाना छोटा शिमला के तहत जुन्गा की अश्विनी खड्ड के स्थित फायरिंग रेंज में यह हादसा पेश आया है. यहां HAS अधिकारियों के लिए गन चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा था. इस दौरान अंडर ट्रेनिंग चल रहे बैंड स्टाफ के चार पांच जवानों की ड्यूटी फटीग पार्टी में लगी थी. वहीं, इस दौरान एक ट्रेनी HAS अधिकारी से फायरिंग के दौरान एक जवान हेमराज को टांग में गोली लगी है.
Read Also- एक महीने से लापता शख्स की पेड़ से लटकी मिली लाश, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
Read Also- Vaibhavi Upadhyay: मशहूर टीवी एक्ट्रेस की कुल्लू सड़क हादसे में मौत, दो दिन बाद पता चली हकीकत