शिमला: राजधानी में पर्यटन सीजन शबाब पर है. देश-विदेशों से हर रोज इन दिनों पर्यटक शिमला पहुंच रहे हैं. ऐसे में शिमला की सड़कों पर वाहनों की संख्या में इजाफा होने से शहर में कई घंटों तक लंबा जाम लग रहा है.
लंबा जाम लगने से स्कूली बच्चे, ऑफिस जाने वाले कर्मचारियों समेत पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. शहर में टूटीकंडी क्रॉसिंग, खलीनी लोअर टूटू, विधानसभा ऑकलैंड टनल, विक्ट्री टनल, घोड़ा चौकी में सुबह से जाम लगना शुरू हो जाता है, जो दोपहर तक लगा रहता है.
हालांकि शहर में ट्रैफिक पुलिस जाम को खोलने के कसरत करती है, लेकिन गाड़ियों की संख्या अधिक होने से हर रोज जाम की समस्या आम हो गई है. आलम ये है कि शोघी से ढली रूट तक सामान्य तौर पर 30 मिनट लगते हैं, लेकिन आजकल इस रूट पर तीन घंटे का समय लग रहा है.
डीसी शिमला राजेश्वार गोयल ने शिमला पुलिस को ट्रैफिक की समस्या से निपटने के सख्त निर्देश दिए हैं. उपायुक्त ने कहा कि शिमला में पर्यटक सीजन पीक पर है. इस वजह से जाम की समस्या ज्यादा बढ़ गई है. समस्या पर काबू पाने के लिए एमसी शिमला की गारवेज गाड़ियों के समय में बदलाव करने के निर्देश दे दिए गए हैं. इसके अलावा परिवहन निगम की बसों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.