रामपुर : वाहनों की पार्किंग बनकर तैयार है, लेकिन उद्घाटन नहीं होने के कारण लोगों और व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पार्किंग नहीं होने के कारण खरीदार भी सामान खरीदने से परहेज करने लगे हैं. लोग वाहनों में परिवार के साथ आते हैं, लेकिन पार्किंग की जगह नहीं मिलने के कारण वापस लौट जाते हैं. इससे व्यापार पर भी असर पड़ रहा है. व्यापारी इसको लेकर लगातार नाराजगी जता रहे हैं.
एक साल से हो रहा इंतजार
इंदिरा मार्केट में बहुमंजिला पार्किंग बनकर तैयार हुए एक साल हो गया है, लेकिन उद्घाटन नहीं हो पाया है. इस साल लवी मेले में सीएम जयराम ठाकुर को पार्क का उद्घाटन करना था, लेकिन नगर परिषद में उपचुनाव के चलते आचार संहिता लग गई. उसके बाद कोरोना संकट के कारण सब कुछ बंद हो गया. अब पार्किंग का उद्घाटन कब होगा बस लोगों को इसी बात का इंतजार है.
राजस्व में होगा इजाफा
बता दें कि इंदिरा मार्केट में बनी इस पार्किंग को खोलने से यहां के हजारों लोगों को राहत मिलेगी. वाहनों की लंबी कतारों से जहां बाजारों में ट्रैफिक कम होगा. वहीं, नगर परिषद का राजस्व में भी इजाफा होगा. व्यापार मंडल अध्यक्ष हरीश गुप्ता ने बताया पार्किंग की समस्या से नुकसान हो रहा है. इससे व्यापार पर सीधा असर पड़ रहा है. लोग बाजार में सामान खरीदने से परहेज कर रहे हैं. उन्होंने मांग की जल्द ही बहुमंजिला पार्किंग का उद्घाटन किया जाए, ताकि इससे लोगों को वाहन पार्क करने की समस्या से राहत मिल सके. वहीं, व्यापारियों का नुकसान नहीं उठाना पड़े. उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर से ऑनलाइन उद्घाटन की मांग की है.
ये भी पढ़ें : मिड-डे मील वर्कर्स ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा, मानदेय 7500 करने की मांग