शिमलाः प्रदेश में तेजी से फैल रहे कोरोना संकट के बीच हिमाचल आने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है. अगर पर्यटक किसी कारण अपने राज्य में कोरोना का टीका नहीं लगवा पाए हैं, तो शिमला में अपना टीकाकरण करवा सकते हैं. स्वास्थ्य विभाग सैलानियों के लिए यह विशेष सुविधा दे रहा है. शिमला के मालरोड़ पर घूमने आए पर्यटक टॉउन हॉल में वैक्सीनेशन करा सकता है. यहां आधार कार्ड दिखा कर तुरंत रजिस्ट्रेशन होगा. इसके बाद वैक्सीन की पहली डोज लगा दी जाएगी.
15 स्थानों पर बनाए गए हैं टीकाकरण केंद्र
शिमला की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेखा चोपड़ा ने बताया कि मालरोड़ के अलावा शहर में 15 स्थानों पर बनाए गए केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है. स्थानीय लोगों के अलावा सैलानी भी यहां टीका लगवा सकते हैं. यहां पंजीकरण करने के बाद नेशनल पोर्टल में उनका नाम दर्ज हो जाएगा और दूसरी डोज कहीं पर भी ली जा सकती है. डॉ. सुरेखा ने बताया कि टीका उत्सव 14 अप्रैल तक चलेगा, लेकिन विभाग यह अभियान जारी रखेगा. शिमला में कोरोना का टीका ओपन फोर ऑल है.
रोजाना 150 लोग लगा रहे टीका
केंद्र में काफी संख्या में लोग टीका लगवाने आ रहे हैं. हर रोज 150 से ज्यादा स्थानीय लोग टीका लगवाने आ रहे हैं. आने वाले समय में यह संख्या बढ़ने की उम्मीद है. गौरतलब है की गर्मियां शुरू होते ही शिमला में पर्यटक काफी संख्या में आने शुरू हो गए हैं. ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से स्वास्थ्य विभाग ने यह फैसला लिया है कि पर्यटकों को भी कोरोना का टीका लगाया जाए.
ये भी पढ़ें: मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव से पहले सीएम पहुंचे धर्मशाला, कोविड-19 की स्थिति की भी करेंगे समीक्षा