शिमला: प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थल कुफरी में इन दिनों पर्यटकों का तांता लगा हुआ है. बर्फ को देखने और बर्फ के बीच खेलने का आनंद लेने के लिए देश के कई राज्यों से पर्यटक आ रहे हैं. वहीं, पर्यटकों के आने से स्थानीय कारोबारी खूब कमाई कर रहे हैं.
बर्फबारी के बीच पर्यटकों की मस्ती देखते ही बनती है. कुफरी की सुंदरता को यादगार बनाने के लिए पर्यटक सेल्फी और फोटो के माध्यम से इन यादों को कैद कर रहे हैं. कई नौकरी पेशा लोग भी अपनी थकान मिटाने के लिए आए हैं. साथ ही पर्यटकों के साथ आए बच्चे भी खूब आनंद ले रहे हैं.
बच्चों का कहना है कि पहले बर्फ पर गिरने का डर सता रहा था, लेकिन अब वो बर्फ का खूब आनंद उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बर्फबारी के इस आनंद को वो अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंगे और उन्हें भी कुफरी आने को कहेंगे.
पर्यटकों का कहना है कि बर्फबारी के बीच आकर बहुत अच्छा लग रहा है. कुफरी अच्छी जगह है. यहां के लोग भी अच्छे लग रहे हैं. वहीं, दिल्ली से आए पर्यटकों ने कहा कि वे दूसरी बार कुफरी घूमने आए हैं. उन्हें यहां अपने घर जैसा अहसास हो रहा है. खाने पीने और ठहरने में कोई दिक्कत नहीं है. लोग भी बहुत अच्छे हैं जो हर वक्त मदद के लिए तैयार रहते हैं.
ये भी पढ़ें: 11 फरवरी: सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें