शिमलाः देशभर के साथ हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना के आंकड़ों में गिरावट देखने को मिल रही है. आंकड़ों में गिरावट के साथ सरकार की ओर से बंदिशों में भी ढील दी जा रही है. प्रदेश में कुल सक्रिय मामलों का आंकड़ा दो हजार से भी नीचे आ गया है. ऐसे में सरकार की ओर से लोगों को जन-जीवन पटरी पर लाने के लिए लगातार बंदिशों में ढील दी जा रही है.
पटरी पर लौट रहा पर्यटन कारोबार
अब अनलॉक की प्रक्रिया के बीच हिमाचल प्रदेश का पर्यटन कारोबार धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है. प्रदेश की राजधानी शिमला में पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. शहर के 90 फीसदी होटल पूरी तरह पैक हैं. इसके अलावा शहर के साथ जुड़े अन्य इलाके मशोबरा, कुफरी और चायल के होटल और होमस्टे में भी पर्यटक रुके हुए हैं. कुल मिलाकर कोरोना से बुरी तरह प्रभावित हुआ पर्यटन कारोबार धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है.
शिमला के होटल में बढ़ी ऑक्यूपेंसी
शिमला होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन (Hotel and Restaurant Association) के अध्यक्ष संजय सूद ने कहा कि अनलॉक के बीच पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वहीं, आने वाले दिनों में भी संख्या में बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है. ऐसे में कोरोना से बुरी तरह प्रभावित हुआ, पर्यटन कारोबार अब धीरे-धीरे पटरी पर आने लगा है. उन्होंने बताया कि शिमला शहर के सभी होटल में ऑक्यूपेंसी (occupancy) में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
संजय सूद ने बताया कि सभी होटल मालिक कोरोना प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कर रहे हैं. भले ही सरकार की ओर से बंदिशों में ढील दी गई हो, लेकिन सभी लोगों के लिए जरूरी है कि कोरोना से बचाव के सभी नियमों का सही तरह से पालन करें.
पर्यटकों की आमद बढ़ने से सड़कें जाम
वहीं, प्रदेश में पर्यटकों की आमद बढ़ने से शिमला शहर की सड़कों पर भी जाम नजर आया. शहर में सर्कुलर रोड से लेकर बाईपास रोड तक लंबा जाम लगा रहा. ऐसे में सभी पुलिसकर्मी भी जाम खुलवाने को लेकर कड़ी मशक्कत करते हुए नजर आए. अनलॉक के बीच बड़ी संख्या में पर्यटक गाड़ी लेकर शिमला पहुंच रहे हैं. ऐसे में शहर की संकरी सड़कों में भारी जाम देखने को मिल रहा है. इसके अलावा शहर की सभी पार्किंग में पर्यटकों की गाड़ी से ऑक्यूपेंसी फुल रही.
डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर हिमाचल में अलर्ट
देश में कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट (Delta Plus Variants) के मामले मिलने के बाद हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग (health Department) ने भी इसे लेकर अलर्ट जारी किया है. प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी इस अलर्ट में सभी जिलों को इस नए खतरे पर नजर बनाए रखने के लिए कहा गया है. ऐसे में शिमला के साथ हिमाचल प्रदेश में बढ़ रही पर्यटकों की संख्या से भी कोरोना के नए वेरिएंट का खतरा है. भले ही प्रदेश सरकार की ओर से बंदिशों में ढील दे दी गई हो, लेकिन खतरा अभी भी पूरी तरह टला नहीं है.
नियमों के उल्लंघन पर हो रहे चालान
हिमाचल प्रदेश में सरकार और प्रशासन की ओर से लगातार लोगों को नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है, लेकिन बावजूद इसके जो लोग नहीं मान रहे उनके चालान भी काटे जा रहे हैं.
कोरोना से जंग जारी
अनलॉक के बीच व्यवस्था धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है. लोग आम दिनों की तरह इधर-उधर चहल पहल के साथ घूम रहे हैं, लेकिन कोरोना का खतरा अभी पूरी तरह टला नहीं है. ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि सरकार-प्रशासन की ढिलाई के बीच लोग लापरवाही न बरतें.
ये भी पढ़ें: विशाल नेहरिया की बढ़ी मुश्किलें! पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप, आज रखेंगे अपना पक्ष