ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 PM

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शिमला दौरे पर है. इस दौरान वह रिज मैदान और जाखू मंदिर घूमने और दर्शन के लिए निकले. इस दौरान बड़ी संख्या में भीड़ उनकी एक झलक के लिए उमड़ी. पहाड़ी राज्य हिमाचल में वैश्विक महामारी कोविड से निपटने के लिए गए प्रयासों की देशभर में खूब सराहना हुई. वैक्सीनेशन की सफलता दर ने हिमाचल को देश में सिरमौर बना दिया. सारी पात्र आबादी को वैक्सीनेशन की पहली डोज देने वाला हिमाचल देश का पहला राज्य है. हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर वाहनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पढ़े हिमाचल की बड़ी खबरें...

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH TILL AT 9 PM
फोटो.
author img

By

Published : Sep 18, 2021, 9:02 PM IST

राष्ट्रपति ने रिज मैदान पर लोगों से की बात, बोले: मेरे आने से कोई असुविधा तो नहीं हुई

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शिमला दौरे पर है. इस दौरान वह रिज मैदान और जाखू मंदिर घूमने और दर्शन के लिए निकले. इस दौरान बड़ी संख्या में भीड़ उनकी एक झलक के लिए उमड़ी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रिज पर आम लोगों से बात की और सरल स्वभाव से कहा मेरी वजह से आपको कोई तकलीफ तो नहीं हुई. आप लोग आनंद ले रहे हैं ना.

स्वास्थ्य संस्थानों और डॉक्टर्स के मामले में देवभूमि 'सिरमौर', रिकॉर्ड वैक्सीनेशन में काम आया हिमाचल का शानदार हेल्थ नेटवर्क

पहाड़ी राज्य हिमाचल में वैश्विक महामारी कोविड से निपटने के लिए गए प्रयासों की देशभर में खूब सराहना हुई. वैक्सीनेशन की सफलता दर ने हिमाचल को देश में सिरमौर बना दिया. सारी पात्र आबादी को वैक्सीनेशन की पहली डोज देने वाला हिमाचल देश का पहला राज्य है. यही नहीं वैक्सीन की बर्बादी भी हिमाचल में न के बराबर हुई है. अन्य राज्यों के मुकाबले देवभूमि के बेहतर हेल्थ नेटवर्क के कारण हिमाचल में प्रति व्यक्ति स्वास्थ्य संस्थान देश में सबसे अधिक हैं. हिमाचल में तीन हजार लोगों पर एक स्वास्थ्य संस्थान है और यहां विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के तहत मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया जाता है. यही नहीं हिमाचल के खाते में एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज है. स्वैच्छिक रक्तदान में हिमाचल देश में दूसरे नंबर पर है.

हिमाचल की सड़कों पर दौड़ रहे 18 लाख वाहन, कोरोना काल में अकेले शिमला में रजिस्टर्ड हुई 5216 गाड़ियां

हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर वाहनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. 2017 में पंजीकृत वाहनों की संख्या करीब साढ़े तेरह लाख थी. वहीं, चार साल बाद यह संख्या 18 लाख से अधिक हो गई. शिमला जिले की बात की जाए तो यहां अप्रैल 2020 से लेकर अगस्त 2021 तक 5216 नए वाहन रजिस्टर्ड हुए.

राष्ट्रपति ने IAAS प्रशिक्षुओं को किया सम्मानित, बोले- नागरिकों की सुविधा के लिए डिजिटल की जा रहीं सरकारी प्रक्रियाएं

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 4 दिवसीय दौरे पर शिमला पहुंचे हैं. शनिवार को राष्ट्रपति राष्ट्रीय लेखा परीक्षा तथा लेखा अकादमी द्वारा आयोजित भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा सेवा बैच 2018 और 2019 के प्रशिक्षु अधिकारियों के विदाई समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने मेधावी प्रशिक्षु अधिकारियों को सम्मानित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 18 महीने देश के लिए बहुत कठिन रहे हैं. कोविड-19 महामारी के कारण अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई. इस दौरान सरकार ने संकट को कम करने और गरीबों के कल्याण के लिए विभिन्न वित्तीय उपाय किए.

अब खेतों में हल और ट्रैक्टर चला सकेंगे पर्यटक, भराड़ी घाट से शुरू होगी फार्म हट योजना: वीरेंद्र कंवर

हिमाचल के गांवों में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग फार्म हट की योजना तैयार कर रहा है. ग्रामीण विकास और कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि इससे किसानों की आय में बढ़ोतरी का एक और माध्यम जुड़ जाएगा. फार्म हट के निर्माण से वे सभी लोग यहां आने के लिए आकर्षित होंगे जो दिल्ली और अन्य महानगरों में रहते हैं.

डलहौजी पहुंची स्वर्णिम विजय मशाल, हुआ भव्य स्वागत

भारतीय सेना 2021 को भारत-पाक युद्ध 1971 में भारत की ऐतिहासिक जीत के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में दिसंबर 2020 से दिसंबर 2021 तक एक साल तक चलने वाले उत्सव के रूप में स्वर्णिम विजय वर्ष के रूप में मना रही है. सर्वोच्च बलिदान और कर्तव्य की पंक्ति में मातृभूमि के लिए अपना जीवन लगा दिया.

शिमला: निजी बस ऑपरेटर्स ने परिवहन मंत्री से की मुलाकात, 100 फीसदी टैक्स माफ करने की मांग

हिमाचल प्रदेश निजी बस ऑपरेटर संघ के अध्यक्ष राजेश पराशर के नेतृत्व में पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह से मुलाकात की. संघ के पदाधिकारियों ने परिवहन मंत्री को अपनी विभिन्न मांगों से अवगत करवाया और बताया कि पेट्रोल-डीजल महंगे होने के कारण बसों का संचालन मुश्किल हो गया है. वहीं, 50 प्रतिशत टैक्स माफी के बाद 100 प्रतिशत टैक्स को माफ करने पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया. परिवहन मंत्री ने निजी बस आपरेटर संघ को आश्वासन दिया कि उनकी सभी जायज मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा.

सिंगल विंडो की बैठक में 947.47 करोड़ रुपये निवेश के प्रस्तावों को मिली स्वीकृति, 4442 लोगों को मिलेगा रोजगार

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में 19वीं सिंगल विंडो बैठक में करीब 947.47 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावों की स्वीकृति प्रदान की गई. अनुमान लगाया गया कि इससे करीब 4442 व्यक्तियों को रोजगार मिल सकेगा. बैठक में नए औद्योगिक उद्यम स्थापित करने और वर्तमान इकाइयों के विस्तार की आठ परियोजना प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई.

SHIMLA: विधानसभा के विशेष सत्र में कांग्रेस नेताओं का नाम न लेने पर राठौर ने जताई आपत्ति

विधानसभा के विशेष सत्र में मुख्यमंत्री के संबोधन के दौरान कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के नाम न लेने पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि हिमाचल के विकास में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, डॉ. मनमोहन सिंह के साथ बहुत से दिग्गज नेताओं का हिमाचल की उपलब्धियों में भरपूर योगदान रहा है. मुख्यमंत्री केवल नरेंद्र मोदी का ही गुणगान करते रहे, लेकिन कांग्रेस के इन नेताओं का नाम तक नहीं लिया.

किन्नौर के रिब्बा में फुल्याच मेले का हुआ आगाज, ग्रामीणों ने की देवता कासूराज की पूजा-अर्चना

जनजातीय जिला किन्नौर के रिब्बा में सात दिवसीय फुल्याच मेले का शुभारंभ डीसी आबिद हुैसन सादिक ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि किन्नौर अपनी समृद्ध संस्कृति, रीति रिवाज के लिए न केवल प्रदेश बल्कि विदेश में भी अपनी अलग पहचान रखता है. आज भी ग्रामीण सदियों से चली आ रही फुल्याच मेले की परंपराओं का निर्वाहन कर रहे हैं.

राष्ट्रपति ने रिज मैदान पर लोगों से की बात, बोले: मेरे आने से कोई असुविधा तो नहीं हुई

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शिमला दौरे पर है. इस दौरान वह रिज मैदान और जाखू मंदिर घूमने और दर्शन के लिए निकले. इस दौरान बड़ी संख्या में भीड़ उनकी एक झलक के लिए उमड़ी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रिज पर आम लोगों से बात की और सरल स्वभाव से कहा मेरी वजह से आपको कोई तकलीफ तो नहीं हुई. आप लोग आनंद ले रहे हैं ना.

स्वास्थ्य संस्थानों और डॉक्टर्स के मामले में देवभूमि 'सिरमौर', रिकॉर्ड वैक्सीनेशन में काम आया हिमाचल का शानदार हेल्थ नेटवर्क

पहाड़ी राज्य हिमाचल में वैश्विक महामारी कोविड से निपटने के लिए गए प्रयासों की देशभर में खूब सराहना हुई. वैक्सीनेशन की सफलता दर ने हिमाचल को देश में सिरमौर बना दिया. सारी पात्र आबादी को वैक्सीनेशन की पहली डोज देने वाला हिमाचल देश का पहला राज्य है. यही नहीं वैक्सीन की बर्बादी भी हिमाचल में न के बराबर हुई है. अन्य राज्यों के मुकाबले देवभूमि के बेहतर हेल्थ नेटवर्क के कारण हिमाचल में प्रति व्यक्ति स्वास्थ्य संस्थान देश में सबसे अधिक हैं. हिमाचल में तीन हजार लोगों पर एक स्वास्थ्य संस्थान है और यहां विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के तहत मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया जाता है. यही नहीं हिमाचल के खाते में एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज है. स्वैच्छिक रक्तदान में हिमाचल देश में दूसरे नंबर पर है.

हिमाचल की सड़कों पर दौड़ रहे 18 लाख वाहन, कोरोना काल में अकेले शिमला में रजिस्टर्ड हुई 5216 गाड़ियां

हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर वाहनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. 2017 में पंजीकृत वाहनों की संख्या करीब साढ़े तेरह लाख थी. वहीं, चार साल बाद यह संख्या 18 लाख से अधिक हो गई. शिमला जिले की बात की जाए तो यहां अप्रैल 2020 से लेकर अगस्त 2021 तक 5216 नए वाहन रजिस्टर्ड हुए.

राष्ट्रपति ने IAAS प्रशिक्षुओं को किया सम्मानित, बोले- नागरिकों की सुविधा के लिए डिजिटल की जा रहीं सरकारी प्रक्रियाएं

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 4 दिवसीय दौरे पर शिमला पहुंचे हैं. शनिवार को राष्ट्रपति राष्ट्रीय लेखा परीक्षा तथा लेखा अकादमी द्वारा आयोजित भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा सेवा बैच 2018 और 2019 के प्रशिक्षु अधिकारियों के विदाई समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने मेधावी प्रशिक्षु अधिकारियों को सम्मानित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 18 महीने देश के लिए बहुत कठिन रहे हैं. कोविड-19 महामारी के कारण अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई. इस दौरान सरकार ने संकट को कम करने और गरीबों के कल्याण के लिए विभिन्न वित्तीय उपाय किए.

अब खेतों में हल और ट्रैक्टर चला सकेंगे पर्यटक, भराड़ी घाट से शुरू होगी फार्म हट योजना: वीरेंद्र कंवर

हिमाचल के गांवों में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग फार्म हट की योजना तैयार कर रहा है. ग्रामीण विकास और कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि इससे किसानों की आय में बढ़ोतरी का एक और माध्यम जुड़ जाएगा. फार्म हट के निर्माण से वे सभी लोग यहां आने के लिए आकर्षित होंगे जो दिल्ली और अन्य महानगरों में रहते हैं.

डलहौजी पहुंची स्वर्णिम विजय मशाल, हुआ भव्य स्वागत

भारतीय सेना 2021 को भारत-पाक युद्ध 1971 में भारत की ऐतिहासिक जीत के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में दिसंबर 2020 से दिसंबर 2021 तक एक साल तक चलने वाले उत्सव के रूप में स्वर्णिम विजय वर्ष के रूप में मना रही है. सर्वोच्च बलिदान और कर्तव्य की पंक्ति में मातृभूमि के लिए अपना जीवन लगा दिया.

शिमला: निजी बस ऑपरेटर्स ने परिवहन मंत्री से की मुलाकात, 100 फीसदी टैक्स माफ करने की मांग

हिमाचल प्रदेश निजी बस ऑपरेटर संघ के अध्यक्ष राजेश पराशर के नेतृत्व में पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह से मुलाकात की. संघ के पदाधिकारियों ने परिवहन मंत्री को अपनी विभिन्न मांगों से अवगत करवाया और बताया कि पेट्रोल-डीजल महंगे होने के कारण बसों का संचालन मुश्किल हो गया है. वहीं, 50 प्रतिशत टैक्स माफी के बाद 100 प्रतिशत टैक्स को माफ करने पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया. परिवहन मंत्री ने निजी बस आपरेटर संघ को आश्वासन दिया कि उनकी सभी जायज मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा.

सिंगल विंडो की बैठक में 947.47 करोड़ रुपये निवेश के प्रस्तावों को मिली स्वीकृति, 4442 लोगों को मिलेगा रोजगार

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में 19वीं सिंगल विंडो बैठक में करीब 947.47 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावों की स्वीकृति प्रदान की गई. अनुमान लगाया गया कि इससे करीब 4442 व्यक्तियों को रोजगार मिल सकेगा. बैठक में नए औद्योगिक उद्यम स्थापित करने और वर्तमान इकाइयों के विस्तार की आठ परियोजना प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई.

SHIMLA: विधानसभा के विशेष सत्र में कांग्रेस नेताओं का नाम न लेने पर राठौर ने जताई आपत्ति

विधानसभा के विशेष सत्र में मुख्यमंत्री के संबोधन के दौरान कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के नाम न लेने पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि हिमाचल के विकास में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, डॉ. मनमोहन सिंह के साथ बहुत से दिग्गज नेताओं का हिमाचल की उपलब्धियों में भरपूर योगदान रहा है. मुख्यमंत्री केवल नरेंद्र मोदी का ही गुणगान करते रहे, लेकिन कांग्रेस के इन नेताओं का नाम तक नहीं लिया.

किन्नौर के रिब्बा में फुल्याच मेले का हुआ आगाज, ग्रामीणों ने की देवता कासूराज की पूजा-अर्चना

जनजातीय जिला किन्नौर के रिब्बा में सात दिवसीय फुल्याच मेले का शुभारंभ डीसी आबिद हुैसन सादिक ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि किन्नौर अपनी समृद्ध संस्कृति, रीति रिवाज के लिए न केवल प्रदेश बल्कि विदेश में भी अपनी अलग पहचान रखता है. आज भी ग्रामीण सदियों से चली आ रही फुल्याच मेले की परंपराओं का निर्वाहन कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.