ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 PM

कृपाल परमार और पवन गुप्ता के इस्तीफे और भीतरघातियों को लेकर असमंजस में डूबी भाजपा चुनावी साल में प्रवेश कर रही है. मिशन रिपीट हिमाचल भाजपा का पुराना सपना है. धूमल युग में यह सपना पूरा होते-होते टूट गया था. अब जयराम ठाकुर के समय में हिमाचल प्रदेश भाजपा (Himachal Pradesh BJP) यह करिश्मा करना चाहती है. उपचुनाव हारने के बाद चर्चा चल निकली थी कि हिमाचल भाजपा में नेतृत्व परिवर्तन (Change of Leadership in Himachal BJP) होगा, लेकिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ऐसी चर्चाओं को सोशल मीडिया के कारनामे बताते हुए उनपर ध्यान न देने की बात कही और इशारों ही इशारों में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को जय श्रीराम कहा.

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Nov 27, 2021, 9:01 PM IST

मिशन रिपीट के लिए जयराम को हाईकमान की 'जय श्रीराम', CM पर कायम है नड्डा का भरोसा

कृपाल परमार और पवन गुप्ता के इस्तीफे और भीतरघातियों को लेकर असमंजस में डूबी भाजपा चुनावी साल में प्रवेश कर रही है. मिशन रिपीट हिमाचल भाजपा का पुराना सपना है. धूमल युग में यह सपना पूरा होते-होते टूट गया था. अब जयराम ठाकुर के समय में हिमाचल प्रदेश भाजपा (Himachal Pradesh BJP) यह करिश्मा करना चाहती है. उपचुनाव हारने के बाद चर्चा चल निकली थी कि हिमाचल भाजपा में नेतृत्व परिवर्तन (Change of Leadership in Himachal BJP) होगा, लेकिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ऐसी चर्चाओं को सोशल मीडिया के कारनामे बताते हुए उनपर ध्यान न देने की बात कही और इशारों ही इशारों में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को जय श्रीराम कहा.

Mission Repeat: जयराम सरकार का कर्मचारी वोट बैंक पर निशाना, नए पे-कमीशन और अनुबंध अवधि का मास्टर स्ट्रोक

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने कर्मचारियों को वित्तीय लाभ देने को लेकर अपनी सरकार के आंकड़ों को शानदार बताया है. अब देखना यह है कि जेसीसी की बैठक में कर्मचारी वोट बैंक पर साधा गया निशाना सरकार को चुनावी वर्ष में (Himachal Assembly Election 2022) सत्ता का मेडल दिलाता है या नहीं.

सपा मुखिया अखिलेश यादव पर बरसे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, बोले: 'तुम दंगा कराते हो और हम दंगल'

शनिवार को उत्तर प्रदेश के सिखेड़ा गांव में एक खेल प्रतियोगिता में पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur in UP) ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर खूब बरसे. अनुराग ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि 'अखिलेश यादव तुम दंगे कराते हो और हम दंगल'. उन्होंने कहा कि जिनकी सरकार में दंगे होते थे वो आज दंगल का विरोध कर रहे हैं.

हिमाचल क्रिकेट टीम में खिलाड़ियों का चयन करने बिलासपुर पहुंचे HPCA के अधिकारी, 28 खिलाड़ी बहा रहे हैं पसीना

बिलासपुर की गोबिंद सागर झील (Gobind Sagar Lake of Bilaspur) किनारे स्थित लुहणू क्रिकेट मैदान (luhnu cricket stadium Bilaspur) में इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी वन डे टूर्नामेंट (Vijay Hazare Trophy Selections Bilaspur) के लिए हिमाचल टीम में शामिल होने के लिए 28 खिलाड़ी खूब पसीना बहा रहे हैं. वहीं, टीम चयनित करने के लिए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (Himachal Pradesh Cricket Association) द्वारा तीन सदस्यों की स्लेक्शन कमेटी बनाई गई है. जिनके द्वारा 20 खिलाड़ियों की टीम का चयन किया जाएगा.

हमीरपुर सहकारी सभा में घोटाला: 4 साल बाद गिरफ्तार हुए तीन मेंबर

हमीरपुर की एक सहकारी सभा के करोड़ों रुपये के गबन मामले में (Scam in hamirpur cooperative society) करीब चार साल बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें दो महिलाएं व एक पुरूष शामिल हैं. जानकारी के अनुसार जिले की एक सहकारी सभा के करोड़ों रुपये के गबन का मामला वर्ष 2016 में पुलिस में दर्ज हुआ था. सहकारी सभा ने मृत लोगों के नाम ही करोड़ों रुपयों का लोन दे दिया गया. बेटे व बहू ने मृत बुजुर्ग के नाम पर ही लोन ले लिया था. लोगों की सोसायटी में जमा करवाई गई रकम उन्हें न मिलने पर वे भड़क गए. सभा के माध्यम से करोड़ों का लोन तो दे दिया गया, लेकिन उसकी रिकवरी नहीं हो पा रही थी. बाद में इस बात का खुलासा हुआ था कि मृत लोगों के नाम पर ही सहकारी सभा ने ऋण वितरित कर दिए हैं.

हमीरपुर से कार चुराने वाले शातिर पुलिस ने कांगड़ा में दबोचे, कोर्ट से मिला 4 दिन का रिमांड

जिला के मट्टन सिद्ध बाईपास मार्ग (Mattan Siddha Bypass Road) से वीरवार रात के समय कार चोरी की वारदात को अंजाम (Car theft incident) देने वाले दो शातिर कांगड़ा में पकड़े गए (Vicious caught in Kangra). शातिरों को रक्कड़ पुलिस (Rakkad Police) ने कांगड़ा में रात के समय गिरफ्तार किया (arrested at night) है.

वाहनों की पासिंग के कारण शिमला-करसोग मुख्यमार्ग पर लंबा जाम, लोग हो रहे परेशान

बखरौट और सनारली मार्ग में वाहनों की पासिंग की वजह से दो घण्टे से शिमला करसोग मुख्यमार्ग पर लंबा जाम (jam on Shimla Karsog road) लग गया. जिस कारण लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी. लोगों ने मुख्यमार्ग पर की जाने वाली पासिंग पर सवाल उठाते हुए प्रशासन के खिलाफ अपनी नाराजगी जताई है.

3 हजार 500 भवन मालिकों ने नहीं दिया house tax, शिमला नगर निगम का अल्टीमेटम

शिमला में हाउस टैक्स जमा न करने वालों पर नगर निगम सख्त हो गया. 3 हजार 500 भवन मालिकों को दूसरा(Notice to Shimla house owners) नोटिस (Shimla Municipal Corporation gave notice)जारी कर दिया. निगम ने 15 दिन के भीतर टैक्स जमा कराने का(Ultimatum of Shimla Municipal Corporation) अल्टीमेटम दिया.राजधानी में तीस हजार भवन मालिक (Thirty thousand landlords in Shimla)हैं.

National Organ Donation Day 2021: अंगदान को लेकर आईजीएमसी में छात्रों को किया जागरूक

इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में शनिवार को स्टेट ऑर्गन एंड टिशु ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन (State Organ Tissue Transplant Organization) की ओर से 12वां इंडियन ऑर्गन डोनेशन दिवस मनाया (National Organ Donation Day 2021) गया. इस मौके पर आईजीएमसी के प्रधानाचार्य डॉ. सुरेंद्र सिंह (IGMC Principal Dr. Surendra Singh) विशेष रूप से उपस्थित रहे और अंगदान के प्रति 120 छात्रों को जागरूक किया गया.

SHIMLA: विकास में हिमुडा़ की भूमिका, जानिए मंत्री भारद्वाज ने क्या निर्देश दिया

शहरी विकास एवं आवास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने हिमुडा के अधिकारियों को सभी संबंधित कार्यों को समय पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि राज्य के विकास में हिमुडा महत्वपूर्ण भूमिका(Himuda role in Himachal development) निभा रहा.रद्वाज ने कहा कि हिमुडा लैंड पूलिंग नीति(HIMUDA Land Pooling Policy) अपनाने पर विचार कर रहा है. हिमुडा ने राज्य में विभिन्न स्थानों पर 156 करोड़ रुपये से 1731 बीघा भूमि (Himuda bought land in Himachal)खरीदी और अब अधिक भूमि खरीदने के बजाय, राजस्व जुटाने की दिशा में कार्य किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: BILASPUR: खेल विभाग की अदायगी देना भूला वन विभाग, पत्र लिखने के बाद भी नहीं किया भुगतान

मिशन रिपीट के लिए जयराम को हाईकमान की 'जय श्रीराम', CM पर कायम है नड्डा का भरोसा

कृपाल परमार और पवन गुप्ता के इस्तीफे और भीतरघातियों को लेकर असमंजस में डूबी भाजपा चुनावी साल में प्रवेश कर रही है. मिशन रिपीट हिमाचल भाजपा का पुराना सपना है. धूमल युग में यह सपना पूरा होते-होते टूट गया था. अब जयराम ठाकुर के समय में हिमाचल प्रदेश भाजपा (Himachal Pradesh BJP) यह करिश्मा करना चाहती है. उपचुनाव हारने के बाद चर्चा चल निकली थी कि हिमाचल भाजपा में नेतृत्व परिवर्तन (Change of Leadership in Himachal BJP) होगा, लेकिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ऐसी चर्चाओं को सोशल मीडिया के कारनामे बताते हुए उनपर ध्यान न देने की बात कही और इशारों ही इशारों में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को जय श्रीराम कहा.

Mission Repeat: जयराम सरकार का कर्मचारी वोट बैंक पर निशाना, नए पे-कमीशन और अनुबंध अवधि का मास्टर स्ट्रोक

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने कर्मचारियों को वित्तीय लाभ देने को लेकर अपनी सरकार के आंकड़ों को शानदार बताया है. अब देखना यह है कि जेसीसी की बैठक में कर्मचारी वोट बैंक पर साधा गया निशाना सरकार को चुनावी वर्ष में (Himachal Assembly Election 2022) सत्ता का मेडल दिलाता है या नहीं.

सपा मुखिया अखिलेश यादव पर बरसे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, बोले: 'तुम दंगा कराते हो और हम दंगल'

शनिवार को उत्तर प्रदेश के सिखेड़ा गांव में एक खेल प्रतियोगिता में पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur in UP) ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर खूब बरसे. अनुराग ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि 'अखिलेश यादव तुम दंगे कराते हो और हम दंगल'. उन्होंने कहा कि जिनकी सरकार में दंगे होते थे वो आज दंगल का विरोध कर रहे हैं.

हिमाचल क्रिकेट टीम में खिलाड़ियों का चयन करने बिलासपुर पहुंचे HPCA के अधिकारी, 28 खिलाड़ी बहा रहे हैं पसीना

बिलासपुर की गोबिंद सागर झील (Gobind Sagar Lake of Bilaspur) किनारे स्थित लुहणू क्रिकेट मैदान (luhnu cricket stadium Bilaspur) में इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी वन डे टूर्नामेंट (Vijay Hazare Trophy Selections Bilaspur) के लिए हिमाचल टीम में शामिल होने के लिए 28 खिलाड़ी खूब पसीना बहा रहे हैं. वहीं, टीम चयनित करने के लिए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (Himachal Pradesh Cricket Association) द्वारा तीन सदस्यों की स्लेक्शन कमेटी बनाई गई है. जिनके द्वारा 20 खिलाड़ियों की टीम का चयन किया जाएगा.

हमीरपुर सहकारी सभा में घोटाला: 4 साल बाद गिरफ्तार हुए तीन मेंबर

हमीरपुर की एक सहकारी सभा के करोड़ों रुपये के गबन मामले में (Scam in hamirpur cooperative society) करीब चार साल बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें दो महिलाएं व एक पुरूष शामिल हैं. जानकारी के अनुसार जिले की एक सहकारी सभा के करोड़ों रुपये के गबन का मामला वर्ष 2016 में पुलिस में दर्ज हुआ था. सहकारी सभा ने मृत लोगों के नाम ही करोड़ों रुपयों का लोन दे दिया गया. बेटे व बहू ने मृत बुजुर्ग के नाम पर ही लोन ले लिया था. लोगों की सोसायटी में जमा करवाई गई रकम उन्हें न मिलने पर वे भड़क गए. सभा के माध्यम से करोड़ों का लोन तो दे दिया गया, लेकिन उसकी रिकवरी नहीं हो पा रही थी. बाद में इस बात का खुलासा हुआ था कि मृत लोगों के नाम पर ही सहकारी सभा ने ऋण वितरित कर दिए हैं.

हमीरपुर से कार चुराने वाले शातिर पुलिस ने कांगड़ा में दबोचे, कोर्ट से मिला 4 दिन का रिमांड

जिला के मट्टन सिद्ध बाईपास मार्ग (Mattan Siddha Bypass Road) से वीरवार रात के समय कार चोरी की वारदात को अंजाम (Car theft incident) देने वाले दो शातिर कांगड़ा में पकड़े गए (Vicious caught in Kangra). शातिरों को रक्कड़ पुलिस (Rakkad Police) ने कांगड़ा में रात के समय गिरफ्तार किया (arrested at night) है.

वाहनों की पासिंग के कारण शिमला-करसोग मुख्यमार्ग पर लंबा जाम, लोग हो रहे परेशान

बखरौट और सनारली मार्ग में वाहनों की पासिंग की वजह से दो घण्टे से शिमला करसोग मुख्यमार्ग पर लंबा जाम (jam on Shimla Karsog road) लग गया. जिस कारण लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी. लोगों ने मुख्यमार्ग पर की जाने वाली पासिंग पर सवाल उठाते हुए प्रशासन के खिलाफ अपनी नाराजगी जताई है.

3 हजार 500 भवन मालिकों ने नहीं दिया house tax, शिमला नगर निगम का अल्टीमेटम

शिमला में हाउस टैक्स जमा न करने वालों पर नगर निगम सख्त हो गया. 3 हजार 500 भवन मालिकों को दूसरा(Notice to Shimla house owners) नोटिस (Shimla Municipal Corporation gave notice)जारी कर दिया. निगम ने 15 दिन के भीतर टैक्स जमा कराने का(Ultimatum of Shimla Municipal Corporation) अल्टीमेटम दिया.राजधानी में तीस हजार भवन मालिक (Thirty thousand landlords in Shimla)हैं.

National Organ Donation Day 2021: अंगदान को लेकर आईजीएमसी में छात्रों को किया जागरूक

इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में शनिवार को स्टेट ऑर्गन एंड टिशु ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन (State Organ Tissue Transplant Organization) की ओर से 12वां इंडियन ऑर्गन डोनेशन दिवस मनाया (National Organ Donation Day 2021) गया. इस मौके पर आईजीएमसी के प्रधानाचार्य डॉ. सुरेंद्र सिंह (IGMC Principal Dr. Surendra Singh) विशेष रूप से उपस्थित रहे और अंगदान के प्रति 120 छात्रों को जागरूक किया गया.

SHIMLA: विकास में हिमुडा़ की भूमिका, जानिए मंत्री भारद्वाज ने क्या निर्देश दिया

शहरी विकास एवं आवास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने हिमुडा के अधिकारियों को सभी संबंधित कार्यों को समय पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि राज्य के विकास में हिमुडा महत्वपूर्ण भूमिका(Himuda role in Himachal development) निभा रहा.रद्वाज ने कहा कि हिमुडा लैंड पूलिंग नीति(HIMUDA Land Pooling Policy) अपनाने पर विचार कर रहा है. हिमुडा ने राज्य में विभिन्न स्थानों पर 156 करोड़ रुपये से 1731 बीघा भूमि (Himuda bought land in Himachal)खरीदी और अब अधिक भूमि खरीदने के बजाय, राजस्व जुटाने की दिशा में कार्य किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: BILASPUR: खेल विभाग की अदायगी देना भूला वन विभाग, पत्र लिखने के बाद भी नहीं किया भुगतान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.