ETV Bharat / state

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @ 9AM

चीन सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों ने सरकार को किया चौकस. बद्दी की एसआईयू टीम ने 16.015 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्करों को पकड़ा है. हिमाचल प्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के चलते बागवानों को 254.3 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. पढ़ें सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

TOP TEN
फोटो
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 9:05 AM IST

Updated : Jun 1, 2021, 9:59 AM IST

  • चीन सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों ने सरकार को किया चौकस, कहाः चीन सीमा पर तेज कर रहा गतिविधियां

सुरक्षा के अग्रिम मोर्चे पर डटी भारतीय सेना, भारत- तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) ने चीन से सचेत रहने को कहा है. इनके अधिकारियों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पूरे जमीनी हालात से अवगत करवा दिया है. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि हमारी सीमा के उस पार सड़क नेटवर्क पर पूरा जोर दिया जा रहा है. पिछले एक साल से सड़क नेटवर्क को मजबूत करने के लिए युद्द स्तर पर काम किया गया है.

  • SIU टीम की बड़ी कार्रवाई, 16.015 किलोग्राम गांजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

बद्दी की एसआईयू टीम ने 16.015 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्करों को पकड़ा है. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी विवेक चाहल ने बताया कि एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दो युवकों से 16.015 किलोग्राम गांजा बरामद किया है. दोनों युवकों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. यह दोनों युवक बिहार से प्राइवेट बस में सवार होकर हरियाणा बॉर्डर तक पहुंचे थे और खाड़ के जरिए हिमाचल में दाखिल हो रहे थे. दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है.

भारतीय सेना के सीने पर सोने के तमगों से चमक रहे हिमाचल के जांबाज, ऐसी प्रेरक है वीरभूमि की शौर्यगाथा

नेशनल डिफेंस अकादमी से पास आउट होने वाले युवाओं में भारतीय सेना का हिस्सा बनने का उत्साह चरम पर है. इन्हीं युवा अफसरों में हिमाचल प्रदेश के भी नौजवान भी शामिल हैं. पालमपुर के अवधेश कटोच ने तो स्वोर्ड ऑफ ऑनर और गोल्ड मैडल हासिल कर प्रदेश का नाम चमकाया ही है, अन्य युवाओं ने भी वीरभूमि की सैन्य परंपरा को आगे बढ़ाया है

  • बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि ने बढ़ाई बागवानों की मुश्किलें, करीब 254.3 करोड़ रुपये का नुकसान

हिमाचल प्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के चलते बागवानों को 254.3 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. हालांकि अभी करीब 4 जिलों की रिपोर्ट आना बाकी है.

  • APL उपभोक्ताओं को जून महीने से मिलेगा 11 किलो आटा, कोटे में 3 किलो की कमी

कोरोना संक्रमण की सबसे अधिक मार झेल रहे एपीएल व एपीएल टैक्सपेयर उपभोक्ताओं को प्रदेश सरकार की तरफ से करारा झटका मिला है. जून महीने से सस्ते राशन के डिपुओं में उपभोक्ताओं को 3 किलो कम आटा मिलेगा. प्रदेश के 12.50 लाख से अधिक एपीएल कार्ड धारकों के कोटे में सरकार ने कटौती की है. जून महीने के कोटे में एपीएल उपभोक्ताओं को 14 किलो की जगह 11 किलो आटा ही मिलेगा.

  • भरमौर की पूलन पंचायत में बारिश का कहर, नाले में बहे पांच मवेशी...फसलें तबाह

उपमंडल भरमौर में बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. गांव पूलन, ठठान, सिरडी, मेहतर, पालन व सुप्पा में फसलों को भारी नुकसान हुआ है. प्रधान ने बताया कि किसानों ने एक सप्ताह पूर्व ही आलू, मक्की व राजमाह की बिजाई की थी, जबकि तैयार हो रही गेहूं की फसल को लगभग तबाह कर दिया है.

  • मंडी अस्पताल प्रबंधन पर बच्चा बदलने का आरोप, पीड़ित ने कहा: लड़का बताकर थमा दी लड़की

डी अस्पताल प्रबंधन पर बच्चा बदलने का आरोप लगा है. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल के कर्मियों ने एक बार नहीं बल्कि 3 बार बेटा होने पर बधाई दी, लेकिन बाद में नवजात लड़की हाथ में थमा दी. परिजनों ने पुलिस को इसकी शिकायत सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच और डीएनए टेस्ट करवाने की मांग उठाई है, ताकि सच सामने आ सके.

  • हिमाचल कोरोना अपडेट: सोमवार को 865 नए मामले आए सामने, 16 की मौत

सोमवार को कोरोना के 865 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1 लाख 90 हजार 330 पर जा पहुंचा है. सोमवार को 2,167 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अब तक 1 लाख 73 हजार 560 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. सोमवार को 16 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा है. अभी प्रदेश में 13,621 केस एक्टिव हैं.

  • पोस्टर विवादः कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में लगाया नया होर्डिंग, वीरभद्र सिंह की फोटो को मिली जगह

मंडी में जिला कांग्रेस कमेटी ने पार्टी कार्यालय गांधी भवन की दीवार पर नया होर्डिंग लगाया है, जिसमें वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की तस्वीर भी लगाई गई है. 6 बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके वीरभद्र सिंह को नए पोस्टर में अब हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला के बाद व प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर व नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री से पहले जगह दी गई है.

  • विश्व के सबसे ऊंचे गांव कॉमिक में 100 प्रतिशत टीकाकरण, आज 77 लाभार्थियों को लगी पहली डोज

जनजातीय और छह महीने से बर्फ से ढके रहने वाले जिला लाहौल स्पिति के काजा खंड में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. वहीं, काजा खंड के कॉमिक गांव में सभी आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में डॉक्टरों ने बेहतरीन काम किया, हम कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार: सीएम

  • चीन सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों ने सरकार को किया चौकस, कहाः चीन सीमा पर तेज कर रहा गतिविधियां

सुरक्षा के अग्रिम मोर्चे पर डटी भारतीय सेना, भारत- तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) ने चीन से सचेत रहने को कहा है. इनके अधिकारियों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पूरे जमीनी हालात से अवगत करवा दिया है. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि हमारी सीमा के उस पार सड़क नेटवर्क पर पूरा जोर दिया जा रहा है. पिछले एक साल से सड़क नेटवर्क को मजबूत करने के लिए युद्द स्तर पर काम किया गया है.

  • SIU टीम की बड़ी कार्रवाई, 16.015 किलोग्राम गांजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

बद्दी की एसआईयू टीम ने 16.015 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्करों को पकड़ा है. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी विवेक चाहल ने बताया कि एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दो युवकों से 16.015 किलोग्राम गांजा बरामद किया है. दोनों युवकों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. यह दोनों युवक बिहार से प्राइवेट बस में सवार होकर हरियाणा बॉर्डर तक पहुंचे थे और खाड़ के जरिए हिमाचल में दाखिल हो रहे थे. दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है.

भारतीय सेना के सीने पर सोने के तमगों से चमक रहे हिमाचल के जांबाज, ऐसी प्रेरक है वीरभूमि की शौर्यगाथा

नेशनल डिफेंस अकादमी से पास आउट होने वाले युवाओं में भारतीय सेना का हिस्सा बनने का उत्साह चरम पर है. इन्हीं युवा अफसरों में हिमाचल प्रदेश के भी नौजवान भी शामिल हैं. पालमपुर के अवधेश कटोच ने तो स्वोर्ड ऑफ ऑनर और गोल्ड मैडल हासिल कर प्रदेश का नाम चमकाया ही है, अन्य युवाओं ने भी वीरभूमि की सैन्य परंपरा को आगे बढ़ाया है

  • बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि ने बढ़ाई बागवानों की मुश्किलें, करीब 254.3 करोड़ रुपये का नुकसान

हिमाचल प्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के चलते बागवानों को 254.3 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. हालांकि अभी करीब 4 जिलों की रिपोर्ट आना बाकी है.

  • APL उपभोक्ताओं को जून महीने से मिलेगा 11 किलो आटा, कोटे में 3 किलो की कमी

कोरोना संक्रमण की सबसे अधिक मार झेल रहे एपीएल व एपीएल टैक्सपेयर उपभोक्ताओं को प्रदेश सरकार की तरफ से करारा झटका मिला है. जून महीने से सस्ते राशन के डिपुओं में उपभोक्ताओं को 3 किलो कम आटा मिलेगा. प्रदेश के 12.50 लाख से अधिक एपीएल कार्ड धारकों के कोटे में सरकार ने कटौती की है. जून महीने के कोटे में एपीएल उपभोक्ताओं को 14 किलो की जगह 11 किलो आटा ही मिलेगा.

  • भरमौर की पूलन पंचायत में बारिश का कहर, नाले में बहे पांच मवेशी...फसलें तबाह

उपमंडल भरमौर में बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. गांव पूलन, ठठान, सिरडी, मेहतर, पालन व सुप्पा में फसलों को भारी नुकसान हुआ है. प्रधान ने बताया कि किसानों ने एक सप्ताह पूर्व ही आलू, मक्की व राजमाह की बिजाई की थी, जबकि तैयार हो रही गेहूं की फसल को लगभग तबाह कर दिया है.

  • मंडी अस्पताल प्रबंधन पर बच्चा बदलने का आरोप, पीड़ित ने कहा: लड़का बताकर थमा दी लड़की

डी अस्पताल प्रबंधन पर बच्चा बदलने का आरोप लगा है. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल के कर्मियों ने एक बार नहीं बल्कि 3 बार बेटा होने पर बधाई दी, लेकिन बाद में नवजात लड़की हाथ में थमा दी. परिजनों ने पुलिस को इसकी शिकायत सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच और डीएनए टेस्ट करवाने की मांग उठाई है, ताकि सच सामने आ सके.

  • हिमाचल कोरोना अपडेट: सोमवार को 865 नए मामले आए सामने, 16 की मौत

सोमवार को कोरोना के 865 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1 लाख 90 हजार 330 पर जा पहुंचा है. सोमवार को 2,167 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अब तक 1 लाख 73 हजार 560 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. सोमवार को 16 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा है. अभी प्रदेश में 13,621 केस एक्टिव हैं.

  • पोस्टर विवादः कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में लगाया नया होर्डिंग, वीरभद्र सिंह की फोटो को मिली जगह

मंडी में जिला कांग्रेस कमेटी ने पार्टी कार्यालय गांधी भवन की दीवार पर नया होर्डिंग लगाया है, जिसमें वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की तस्वीर भी लगाई गई है. 6 बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके वीरभद्र सिंह को नए पोस्टर में अब हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला के बाद व प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर व नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री से पहले जगह दी गई है.

  • विश्व के सबसे ऊंचे गांव कॉमिक में 100 प्रतिशत टीकाकरण, आज 77 लाभार्थियों को लगी पहली डोज

जनजातीय और छह महीने से बर्फ से ढके रहने वाले जिला लाहौल स्पिति के काजा खंड में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. वहीं, काजा खंड के कॉमिक गांव में सभी आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में डॉक्टरों ने बेहतरीन काम किया, हम कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार: सीएम

Last Updated : Jun 1, 2021, 9:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.