देखें 23 फरवरी की 10 बड़ी खबरें.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 62वें संस्करण को संबोधित करेंगे.
- दिल्ली में सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी आज रविवार से सदस्यता अभियान चलाएगी. यह अभियान 23 फरवरी से 23 मार्च तक चलेगा. इस अभियान के तहत एक करोड़ लोगों को आम आदमी पार्टी से जोड़ा जाएगा.
- आज प्रोन्नति में आरक्षण के लिए भीम आर्मी का भारत बंद है. बंद को महागठबंधन का साथ मिला है.
- दिल्ली के शाहीनबाग में प्रदर्शनकारियों से आज भी सुप्रीम कोर्ट से नियुक्त वार्ताकार बातचीत करेंगे. सोमवार को उन्हें सर्वोच्च न्यायालय में रिपोर्ट जमा करनी है.
- अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी को भारत लाए जाने की सारी कागजी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी है. सेनेगल में गिरफ्तार रवि को रविवार को भारत के लिए रवाना किया जा सकता है और आज ही उसके पहुंचने की उम्मीद है.
- हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र के पहले दिन की कार्यवाही के बाद होगी कैबिनेट बैठक. राज्यपाल के अभिभाषण के समाप्त होने के बाद सदन की कार्यवाही को अगले दिन के लिए स्थगित किया जाएगा.
- मंडी अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का आज दूसरा दिन, 23 फरवरी की शाम नाटी किंग ठाकुर दास राठी सहित अन्य हिमाचली कलाकारों के नाम होगी.
- भारत और न्यूजीलैंड के बीच वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व में खेले जा रहे टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है. भारत की पहली पारी के आधार पर मेजबान टीम को 183 रनों की बड़ी बढ़त मिली है.
- चेन्नई में आज से ट्रायथलन एशिया कप शुरू हो रहा है. इसमें अलग-अलग देशों के 30 और भारत के 70 से ज्यादा ट्रायथलीट हिस्सा लेंगे.
- प्रदेश के सभी क्षेत्रों में शनिवार को मौसम साफ रहा। रविवार को मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं. 24 से 26 फरवरी तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा.