शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज यानी बुधवार को दिल्ली में हिमाचल निकेतन की नींव रखेंगे. इस तरह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हिमाचल की जनता के लिए रात्रि ठहराव के लिए एक और व्यवस्था हो जाएगी. हिमाचल निकेतन 18 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से तैयार होगा. इसमें आम जनता के लिए रहने की व्यवस्था के साथ-साथ वीवीआईपी सुइट भी होंगे. हिमाचल निकेतन को वर्ष 2025 तक तैयार करने का लक्ष्य है.
80 कमरों का होगा हिमाचल निकेतन: ये दिल्ली के द्वारका इलाके में बन रहा है. इसके लिए दिल्ली में लीज पर जमीन ली गई है. बताया जा रहा है कि हिमाचल निकेतन में कुल 80 कमरे बनेंगे. इसका निर्माण हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग करेगा. हिमाचल निकेतन का भवन 5 मंजिला होगा. दिल्ली में अपने वाहन में जाने वाले प्रदेश वासियों को पार्किंग के लिए भटकना न पड़े, इसके लिए भी व्यवस्था की जाएगी. इमारत में 50 से अधिक चौपहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था होगी.
2 वीवीआईपी सुइट सहित पार्किंग: इसके अलावा यहां धरातल में बनने वाली पार्किंग में स्कूटर, बाइक आदि की पार्किंग के लिए भी इंतजाम होगा. करीब 85 दोपहिया वाहन यहां पार्क किए जा सकेंगे. लोक निर्माण विभाग हिमाचल निकेतन में 40 जनरल रूम्स तैयार करेगा. इसके अलावा 2 वीवीआईपी सुइट बनेंगे. यहां डोरमेट्री भी होगी. कुल कमरों की संख्या 80 होगी. उल्लेखनीय है कि हिमाचल से बड़ी संख्या में युवा परीक्षा देने और रोजगार के लिए इंटरव्यू देने के सिलसिले में दिल्ली जाते हैं. उन्हें वहां ठहरने के लिए काफी समस्या का सामना करना पड़ता है.
दिल्ली में हिमाचल भवन व हिमाचल सदन: हालांकि दिल्ली में हिमाचल भवन व हिमाचल सदन के तौर पर दो भवन हैं, लेकिन बड़ी संख्या में लोगों के दिल्ली में ठहरने की सूरत में ये नाकाफी हैं. यही कारण है कि एक और 5 मंजिला भवन तैयार किया जा रहा है. मौजूदा समय में हिमाचल भवन मंडी हाउस और हिमाचल सदन चाणक्यपुरी में है. हिमाचल निकेतन अब द्वारका में बनेगा, सीएम सुखविंदर सिंह यहां बुधवार को भवन की नींव रखेंगे. सीएम मंगलवार देर शाम को दिल्ली पहुंच चुके हैं, वे 2 दिन तक दिल्ली में रहेंगे और केंद्रीय नेताओं से मुलाकात करेंगे. उसके बाद सीएम का गोवा जाने का कार्यक्रम है.