शिमला: गोविंद वल्लभ पंत रामपुर महाविद्यालय के हॉस्टल के छात्रों के लिए विश्व कीर्तिमान हिमालया हरिद्वार अस्पताल योग समिति ने तीन दिवसीय योग विज्ञान योग खेल चिकित्सा शिविर लगाया है. इस शिविर में हॉस्टल के करीब 200 बच्चे भाग ले रहे हैं.
रामपुर में छात्रों ने जाना योग का महत्व, 'अटल स्वास्थ्य रक्षक' के लिए होंगे ऑडिशन - rampur university hostel yoga
रामपुर महाविद्यालय के छात्रों ने तीन दिवसीय योग शिविर में भाग लिया, शारीरिक, मानसिक और आत्मिक रूप से कुशल रहने के गुर सिखाए गए.
रामपुर महाविद्यालय के छात्रों ने तीन दिवसीय योग शिविर में भाग लिया
शिमला: गोविंद वल्लभ पंत रामपुर महाविद्यालय के हॉस्टल के छात्रों के लिए विश्व कीर्तिमान हिमालया हरिद्वार अस्पताल योग समिति ने तीन दिवसीय योग विज्ञान योग खेल चिकित्सा शिविर लगाया है. इस शिविर में हॉस्टल के करीब 200 बच्चे भाग ले रहे हैं.
Intro:रामपुर बुशहर 28 जुलाई Body:गोविंद बल्लभ पंत रामपुर महाविद्यालय के हॉस्टल के छात्र व छात्राओं के लिए विश्व कीर्तिमान हिमालया हरिद्वार हस्पताल योग समिति ने लगाया तीन दिवसीय योग विज्ञान योग खेल चिकित्सा शिविर इस शिविर में रामपुर हॉस्टल के लगभग 200 बच्चे प्रतिभाग कर रहे जिसमें विश्व विख्यात योग गुरू रंजीत सिंह के माध्यम से योग का मूल ज्ञान बच्चों को दे रहे हैं वह योग विज्ञान के साथ योग का खेलों में महत्व योग का शिक्षा में महत्व सूर्य नमस्कार प्राणायाम आदि क्रियाओं के बारे में बता रहे है जिससे कि, कैसे तनाव मुक्त जीवन नशा मुक्त जीवन रोजगार युक्त जीवन बना करके भारत को विश्व गुरु बनाया जाए इस ज्ञान से अवगत करवा रहे है और शारीरिक मानसिक व आत्मिक रूप से संपूर्ण विकसित होने के लिए योग को जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं इसके साथ ही रामपुर महाविद्यालय में विश्व कीर्तिमान कोशल्या विद्यार्थी परिषद का निर्माण भी किया जाएगा। आने वाले संस्था के कार्यक्रम कौन बनेगा अटल स्वास्थ्य रक्षक की जानकारी देकर ऑडिशन भी लिए जायेंगे।Conclusion: