ETV Bharat / state

देहा में सामने आए कोरोना के तीन मामले, बाजार में छाया सन्नाटा - corona virus

शिमला के देहा में तीन लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला प्रशासन सख्ते में आ गया है. कोरोना का मामला सामने आने के बाद एसडीएम ठियोग और एसडीएम चौपाल ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.

Three corona cases found in theog
देहा में सामने आए कोरोना के तीन मामले
author img

By

Published : May 25, 2020, 4:46 PM IST

शिमला/ठियोग: जिला शिमला के ठियोग उपमंडल के देहा में तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनकी ट्रैवल हिस्ट्री महाराष्ट्र की है और इन्हें संस्थागत क्वॉरंटाइन सेंटर देहा में रखा गया था. बताजा जा रहा है कि रविवार को इन तीनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद जिला प्रशासन सख्ते में आ गया है.

बात दें कि इन मामलों के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई जा रही थी कि तीनों मामले ठियोग के मतियाना गांव के हैं, लेकिन खुद एसडीएम कृष्ण कुमार शर्मा ने पुष्टि करते हुए कहा कि यह तीनों मामले देहा में है और चौपाल के रहने वाले हैं. तीनों को 18 मई से ही संस्थागत क्वॉरंटाइन सेंटर में रखा गया था.

वीडियो रिपोर्ट

कोरोना संक्रमित लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एसडीएम ठियोग और एसडीएम चौपाल मौके पर पहुंचे. वहीं, इस स्थिति से निपटने के लिए रूपरेखा बनाई जा रही है. बताया जा रहा है कि यह तीनो चौपाल के रहने वाले हैं.

प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 25 के करीब कोरोना संक्रमण के मामले सामने आएं है. हमीरपुर में चार लोगों की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. प्रदेश में अबतक 59 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. हमीरपुर में कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग महिला की मौत के बाद हिमाचल में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या चार हो गई है. पिछले 24 घंटों में कांगड़ा में दो और हमीरपुर में एक कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है. कांगड़ा के दो संक्रमित अहमदाबाद से लौटे हैं.

हिमाचल में अब तक 36785 लोगों को निगरानी में रखा गया है. इनमें से 25238 लोग अभी भी निगरानी में है और 11547 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है. राज्य में अब तक 27288 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई.

ये भी पढ़ें: कोविड-19: ऊना में मां और दो बेटे कोरोना पॉजिटिव, मुंबई से आया था परिवार

शिमला/ठियोग: जिला शिमला के ठियोग उपमंडल के देहा में तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनकी ट्रैवल हिस्ट्री महाराष्ट्र की है और इन्हें संस्थागत क्वॉरंटाइन सेंटर देहा में रखा गया था. बताजा जा रहा है कि रविवार को इन तीनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद जिला प्रशासन सख्ते में आ गया है.

बात दें कि इन मामलों के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई जा रही थी कि तीनों मामले ठियोग के मतियाना गांव के हैं, लेकिन खुद एसडीएम कृष्ण कुमार शर्मा ने पुष्टि करते हुए कहा कि यह तीनों मामले देहा में है और चौपाल के रहने वाले हैं. तीनों को 18 मई से ही संस्थागत क्वॉरंटाइन सेंटर में रखा गया था.

वीडियो रिपोर्ट

कोरोना संक्रमित लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एसडीएम ठियोग और एसडीएम चौपाल मौके पर पहुंचे. वहीं, इस स्थिति से निपटने के लिए रूपरेखा बनाई जा रही है. बताया जा रहा है कि यह तीनो चौपाल के रहने वाले हैं.

प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 25 के करीब कोरोना संक्रमण के मामले सामने आएं है. हमीरपुर में चार लोगों की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. प्रदेश में अबतक 59 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. हमीरपुर में कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग महिला की मौत के बाद हिमाचल में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या चार हो गई है. पिछले 24 घंटों में कांगड़ा में दो और हमीरपुर में एक कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है. कांगड़ा के दो संक्रमित अहमदाबाद से लौटे हैं.

हिमाचल में अब तक 36785 लोगों को निगरानी में रखा गया है. इनमें से 25238 लोग अभी भी निगरानी में है और 11547 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है. राज्य में अब तक 27288 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई.

ये भी पढ़ें: कोविड-19: ऊना में मां और दो बेटे कोरोना पॉजिटिव, मुंबई से आया था परिवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.