शिमलाः आईजीएमसी के डॉक्टरों ने एम्स की टीम के साथ रविवार को तीसरा सफल किडनी ट्रांसप्लांट किया. एम्स दिल्ली के विशेषज्ञ डॉ. वीके बंसल की अगुवाई में ऑपरेशन करीब सुबह 8:30 बजे शुरु किया गया और 11 बजे तक ऑपरेशन पूरा कर लिया गया.
जानकारी के अनुसार एक घंटे तक मरीज को ओटी में ही रखा गया. जबकि डोनर का आधे घंटे बाद आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया. इस दौरान एक घंटे तक डॉक्टरों की टीम ने पेशेंट की पूरी गतिविधी पर नजर रखी. करीब 12 बजे मरीज को भी आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया. देरशाम तक दोनों की हालत स्थिर हो चुकी थी.
बता दें कि एक सप्ताह तक अभी आईजीएमसी के डॉक्टरों की टीम मरीजों पर नजर रखेंगे. उनकी हालत सामान्य होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी कर दी जाएगी. ऑपरेशन के दौरान एमएस डॉ. जनकराज और प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता भी मौजूद रहे.
एम्स दिल्ली के विशेषज्ञ डॉक्टर वीके बंसल की अगुवाई में तीसरा आईजीएमसी में किडनी ट्रांसप्लांट किया गया. ऑपरेशन के बाद देरशाम छह बजे किडनी ट्रांसप्लांट वाले डॉक्टरों की टीम एमएस डॉ. जनकराज की अगुवाई में सीएम जयराम ठाकुर से मिली.
एम्स की टीम ने सीएम से कहा कि जल्द ही आईजीएमसी के डॉक्टर किडनी ट्रांसप्लांट करने लगेंगे. सीएम जयराम ठाकुर और स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने मरीज को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है.