रामपुर: शिमला जिले के रामपुर में बुशहर फाग कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है. बुशहर फाग कार्निवल की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मुख्य अतिथि शिरकत की. दोनों ने दीप प्रज्वल्लित कर तीसरी सांस्कृतिक संध्या का आगाज किया. इस दौरान कई सांस्कृितक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया.
पहाड़ी कलाकारों और हिमाचल पुलिस के आर्केस्ट्रा बैंड ने मचाया धमाल: बुशहर फाग कार्निवल की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में पहाड़ी कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से रंग जमाया. वहीं, हिमाचल प्रदेश पुलिस के आर्केस्ट्रा बैंड ने भी बेहतरीन परफार्मेंस देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. हिमाचल प्रदेश पुलिस के आर्केस्ट्रा बैंड ने देशभक्ति के गीत के साथ साथ हिंदी और पहाड़ी गाने भी गाए.
क्या बोले उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री: उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मुझे स्वर्गीय पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के क्षेत्र में आने का मौका मिला है. उन्होंने कहा कि राजा वीरभद्र सिंह ने 60 साल तक राजनीति में मजबूती से काम किया और उन्हीं के दिखाए मार्ग पर चलने का प्रयास कांग्रेस की सरकार कर रही है. वहीं, उन्होंने कहा कि विधायक नंदलाल भी रामपुर से जीत का चौका मार चुके हैं. उन्होंने रामपुर के लोगों को आश्वासन दिया की वह रामपुर वासियों की मांगों को पुरा करने का पुरा प्रयास करेंगे. वहीं, इस दौरान उन्होंने बुशहर कार्निवल के कार्यकर्ताओं को 1 लाख रुपये देने की भी घोषणा की. वहीं, इस दौरान कार्यक्रमों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों को भी सम्मानित किया गया.
क्या बोले खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह: हिमाचल प्रदेश के खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि अपने क्षेत्र की पहाड़ी संस्कृति सभ्यता और परंपराओं को जीवित रखना हम सबका दायित्व बनता है. जिसके लिए समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंच प्रदेश के युवाओं को दिलवाया जाता है. उन्होंने चुनाव में जीत के लिए रामपुर वासियों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि जो वादा उन्होंने क्षेत्र की जनता से किया था वो पूरा किया है और टिक्कर खमाडी सड़क के लिए सौ करोड़ रुपये लाने के लिए सफल हुए हैं. इंडोर स्टेडियम के लिए भी 60 लाख रुपये दिए गए हैं. जिसका कार्य जल्द शुरू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत भी रामपुर बुशहर में विभिन्न सड़कों का बेहतरीन कार्य आने वाले समय में किया जाएगा.
फाग मेंले को राज्य स्तरीय मेले के तौर पर मनाए जाने की मांग: वहीं इस दौरान बुशहर कार्निवल की पुस्तक का भी विमोचन किया गया. बुशहर कार्निवल के अध्यक्ष राहुल सोनी ने मुख्यातिथि के समक्ष अपनी बात रखी और कहा कि रामपुर का जिला स्तरीय फाग मेला राज्य स्तरीय मेला होना चाहिए. लगातार इस एतिहासिक व पारम्परिक मेले का स्तर बढ़ता जा रहा है. इसके साथ उन्होंने बताया कि हाल ही में पिथवी गांव के शहीद हुए जवान पवन दंगल के नाम से यहां के स्कूल का नाम होना चाहिए. वहीं, उन्होंने रामपुर के लोगों के लिए मेडिकल कॉलेज की मांग रखी.
ये भी पढ़ें: Rampur Phag Fair 2023: मेले के तीसरे दिन महिलाओं ने मुख्य बाजार से राज दरबार तक निकाली झांकियां