शिमला: राजधानी शिमला के माल रोड पर नाथू राम एंड सन्स के घर पर चोरी के इरादे से घुसे आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पकड़ लिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे रिमांड पर भेजा गया है. आरोपी की पहचान गुरनेक सिंह के तौर पर हुई है जो पंजाब के गड़शंकर का रहने वाला है, लेकिन वर्तमान में वह शिमला के चक्कर में रहता है और कारपेंटर का काम करता है.
पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार इसका अपना फ्लैट भी है जो इसकी पत्नी के नाम है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह चोरी के इरादे से घर में घूसा था. कई दिन तक उसने रैकी की थी. घर को जाने वाले मेन गेट का लॉक तोड़कर वह अंदर घुसा. चोरी करते हुए उसने हेलमेट इसलिए पहना था, ताकि उसे कोई पहचान न सके. उसने कहा कि अंदर पूरा घर छान मारा लेकिन कुछ नहीं मिला. जिसके बाद वह वापिस यहां से लौट गया. बता दें कि माल रोड पर पुलिस का कड़ा पहरा रहता है. शातिर ने इसकी परवाह किए बगैर घर का ताला तोड़ा और घर के अंदर घुस गया. लेकिन आरोपी की नजर सीसीटीवी कैमरा पर नहीं गई.
जिससे वह सीसीटीवी में कैद हो गया. चोरी की घटना को अंजाम देने आए शातिर ने हेलमेट और हाथों में दस्ताने पहने हुए थे. पुलिस ने सीन रिक्रिएट किया यानि आरोपी कहां से आ सकता है उस रास्ते पर लगे सभी कैमरे की फुटेज देखी. इसके बाद जब वह चोरी करने के बाद वापिस लौटा तो उस रास्ते पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी खंगाला. जिसके बाद इसे दबोचा गया. बता दें कि आरोपी ने 2015 में भी छोटा शिमला में चोरी की थी. जिसमें वह 5 लाख रुपए का सामान चुराकर भागा गया था. लेकिन उस दौरान यह पकड़ में नहीं आ सका था.
ये भी पढ़ें: दुकान पर लटका विंटर ब्रेक का बोर्ड, चोरों ने घर पर कर दिया हाथ साफ