शिमला: कर्फ्यू में दी गई ढील के दौरान पुलिस नियमों का उल्लंघन करने वालों के साथ-साथ नशे के काले कारोबारियों पर भी पैनी नजर बनाए हुए हैं. ऊपरी शिमला में नशे के धंधे को खत्म करने के लिए पुलिस अब कड़ी कार्रवाई कर रही है. ठियोग में युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है.
बीते रोज ठियोग पुलिस ने संधू गांव में अफीम की खेती को नष्ट किया. वहीं, अब पुलिस ने ठियोग के अंतर्गत आने वाली नागजुबड्ड के जदेवग में दबिश दी. मतियाना पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद डीएसी ठियोग की अगुवाई में मतियाना से पुलिस की टीम मौके पर गई और जदेवग में निजी भूमि पर उगाए गए 1105 अफीम के पौधों को उखाड़कर उसे नष्ट किया.
डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने कहा कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की है और एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पटवारी से जमीन की जानकारी जुटाकर आगामी कारवाई की जाएगी. वहीं, दूसरे मामले में पुलिस ने ठियोग के नजदीक गश्त के दौरान एक महिला से चिट्टे की खेप भी बरामद की है.
जानकारी के अनुसार ठियोग के रहीघाट में पुलिस गश्त पर थी. इस दौरान एक महिला पुलिस को देखकर घबरा गई और उसने अपने पास से एक पैकेट को सड़क के नीचे फेंक दिया. शक के आधार पर जब पुलिस ने तलाशी ली तो मौके से 16.30 ग्राम चिट्टा बरामद किया. सुन्नी निवासी महिला ठियोग में किराए के कमरे में रहती है. डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने मामले की पुष्टि की है. महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.