शिमला: राजधानी शिमला में लगातार चोरी की कई घटनाएं सामने आ रही हैं. स्थानीय पुलिस ने शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर अलर्ट जारी किया है. बीते सप्ताह से शिमला के विभिन्न क्षेत्रों से चोरी के मामले दर्ज हुए हैं. जिसको देखते हुए पुलिस ने भी चोर गिरोह को लेकर कमर कस ली है.
बता दें कि बीते कुछ दिनों से संजौली, बीसीएस और अन्य वार्डों में चोरी के मामले सामने आए हैं. चोर गिरोह घरों के साथ-साथ बसों में भी सक्रिय हैं, जो नजर बचा कर महिलाओं, बच्चों और वृद्ध लोगों के पर्स पर हाथ साफ कर रहे हैं. पुलिस इन सभी चोरी की वारदातों पर शिकंजा कसने के लिए पूरी कोशिश कर रही है.
एसपी शिमला ओमापति जम्वाल ने बताया कि शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से कई चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. एसपी शिमला ने लोगों से अपील की है कि घर से जाते समय पड़ोसी को सूचित करें. एसपी ने बताया कि पुलिस को सादे लिवास में विभिन्न स्थानों पर तैनात करने के निर्देश जारी किए गए हैं.