शिमला: शिमला जिले में एक चोरी की वारदात सामने आई है. घटना शिमला शहर के साथ लगते शिल्ली गांव की है, जहां चोरों ने उस समय घर में सेंध लगा दी जब पूरा परिवार शादी समारोह में भाग लेने के लिए कैथू गया हुआ था. पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता कीर्ति ठाकुर ने बताया कि वे शिमला के शिल्ली गांव में रहते हैं. (Theft case in Shilli) (theft case in shimla)
शिकायतकर्ता ने बताया कि बीती रात वह अपने रिश्तेदार के घर समारोह में शामिल होने के लिए कैथू गए थे. जब वापस लौटे तो उनके घर का ताला टूटा हुआ था और घर से सोने चांदी के आभूषण चोरी हो गए थे. इसकी कीमत लाखों रुपए है. वहीं, पुलिस अब आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस को अंदेशा है कि इस मामले में कोई जानकार ही संलिप्त हो सकता है. केस एफआईआर नंबर 13/23 और IPC की धारा 454,380 के तहत दर्ज किया गया है. (Jewellery Stolen in Shilli)
एएसपी रमेश ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि कि बालूगंज थाने में एक चोरी का मामला सामने आया है जिसमें पुलिस जांच कर रही है. वहीं, उन्होंने लोगों से अपील की है कि सर्दियों के मौसम में चोरी की वारदातें ज्यादा होती हैं ऐसे में सावधान रहें. वहीं, जब भी पूरा परिवार घर से बाहर जाए तो अपने पड़ोसियों को बताकर जाएं ताकि वह सजग रहें.
ये भी पढ़ें: Lahaul Spiti: 28 फरवरी तक सिस्सू नहीं जा सकेंगे पर्यटक, देव आदेश के चलते पंचायत ने लिया फैसला