ठियोग/शिमला: ठियोग विधासभा से पूर्व में कांग्रेस के प्रत्याशी और मौजूदा दौर में प्रदेश पंचायतीराज के संयोजक दीपक राठौर पत्रकारों से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि कारोना महामारी के दौरान आम जनता को बहुत ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
कारोना काल में आम लोगों को नहीं मिली कोई राहत
उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. दीपक राठौर ने कहा कि देश मे चल रही सरकार कारोना समय मे भी आम लोगों को राहत नही दे पा रही है. उन्होंने कहा कि खाद दवाई, बिजली, गैस, पेट्रोल सबके दाम बढ़े हैं. जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें सबसे निचले स्तर पर चली हुई है.
किसानों के साथ धोखा कर रही सरकार
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार एक तरफ किसानों को 2 हजार की किस्त देती है तो वहीं दूसरी तरफ खाद ,गैस और दवाओं की सब्सिडी को खत्म कर दूसरे रास्ते वापिस ले लेती है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जनता इसका जवाब देगी और आने वाले समय मे कांग्रेस केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों को आम जन मानस तक पहुंचाएगी.
ये भी पढ़ें: पूर्व CM वीरभद्र सिंह की सेहत में सुधार, जल्द मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी