शिमला: रामपुर बुशहर के खेत क्षेत्र में माता के मंदिर परिसर के साथ बने एक प्राचीन काल की कोठी की हालत बेहद खराब है. मंदिर के पुजारी ने बताया कि कोठी का निर्माण लगभग पंद्रहवीं शताब्दी में किया गया था.
जानकारी के अनुसार पंद्रहवीं शताब्दी में जब इस ऐतिहासिक भवन का निर्माण किया गया था, उस समय यह दस मंजिला था, लेकिन निर्माण के कुछ समय बाद मंदिर के साथ लगते पहाड़ के टूटने से यह कोठी पांच मंजिल जमीन के नीचे चली गई. जिसके बाद से भवन केवल पांच मंजिला ही रह गया है.
बता दें कि भवन अब खंडहर में तब्दील हो चुका है. मंदिर पुजारी के अनुसार इस कोठी की क्षमता अधिक भार उठाने लायक नहीं है. जिसको देखते हुए कोठी में अब थोड़ा सामान ही रखा जाता है.
पुजारी ने प्रशासन से आग्रह किया है कि इस कोठी को जीर्णोद्धार की आवश्यकता है, यदि समय रहते मुरम्मत का कार्य नहीं करवाया गया तो प्राचीन काल की कोठी कभी भी ढह सकती है. मंदिर पुजारी ने बताया कि इस बारे में उन्होंने कुल्लू जिले के भाषा व संस्कृति विभाग को भी पत्र के माध्यम से अवगत करवाया था लेकिन वहां से भी कोई जवाब नहीं आया. ग्रामीणों की भी यह गुहार है कि इसका जीर्णोद्धार समय रहते किया जाए.