शिमला: हिमाचल प्रदेश ई-विधान प्रणाली को शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बना है. अब हिमाचल सभी राज्यों को ई-विधान का गुर सिखा रहा है. सोमवार को विधानसभा में स्थापित देश की सर्वप्रथम ई-विधान प्रणाली को जानने मेघालय विधानसभा उपाध्यक्ष टिमोथी डी शेरा हिमाचल प्रदेश विधानसभा सचिवालय पहुंचे.
अधिकारियों समेत उपाध्यक्ष के इस दल ने विधानसभा सचिवालय में स्थापित ई-विधान प्रशिक्षण केंद्र में हिमाचल प्रदेश विधानसभा में कार्यरत ई-विधान विंग के अधिकारियों/कर्मचारियों से ई-विधान प्रणाली की विस्तृत जानकारी हासिल की. जिसके बाद इन सभी अधिकारियों ने सदन का भी अवलोकन किया व ई-विधान प्रणाली के संबंध में विस्तार से चर्चा की.
ये भी पढे़ं-धर्मशाला विस उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी पर संशय बरकरार, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सत्ती ने कही ये बात
हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने हिमाचल में शुरु की गई ई-विधान प्रणाली से होने वाले फायदों के बारे मेघालय से आए उपाध्यक्ष व तकनीकी अधिकारियों को विस्तार में जानकारी दी. बिंदल ने कहा कि ये एक पर्यावरण मित्र प्रणाली है, जिसके उपयोग से कागज के बोझ से निजात मिलेगी. साथ ही जहां हजारों वृक्ष कटने से बचेंगें, वहीं, कार्य में कुशलता आएगी.
मेघालय विधानसभा उपाध्यक्ष टिमोथी डी शेरा ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा के रख-रखाव व ई-विधान प्रणाली की जमकर सराहना की. उन्होंने बताया कि मेघालय विधानसभा में 60 सदस्य हैं और सालाना विधानसभा में 30 बैठकें आयोजित की जाती हैं. उन्होंने कहा कि अब हिमाचल विधानसभा जैसी व्यवस्था मेघालय विधानसभा में शुरू करने पर विचार किया जाएगा.
ये भी पढे़ं-गजब आउटसोर्सिंग व्यवस्था: दिहाड़ीदारों की तर्ज पर हो रही नर्सों की भर्ती, ठेकेदार ने लिए इंटरव्यू