ETV Bharat / state

स्कूल काडर लेक्चरर पदों में गैर हिमाचलियों को शामिल करने पर भड़का शिक्षक संघ, जताया विरोध

author img

By

Published : Nov 5, 2019, 12:08 AM IST

Updated : Nov 5, 2019, 11:40 AM IST

प्रदेश स्कूलों में प्रवक्ताओं के पदों को भरने के लिए पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से की जा रही भर्ती प्रक्रिया पर विवाद गहरा गया है. इन पदों पर गैर हिमाचलियों को भी पात्र माना गया है, जिसे लेकर प्रदेश का शिक्षक संघ विरोध पर उतर आया है.

फाइल फोटो

शिमला: प्रदेश स्कूलों में प्रवक्ताओं के पदों को भरने के लिए पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से की जा रही भर्ती प्रक्रिया पर विवाद गहरा गया है. इन पदों पर गैर हिमाचलियों को भी पात्र माना गया है, जिसे लेकर प्रदेश का शिक्षक संघ विरोध पर उतर आया है.

इस भर्ती प्रक्रिया का शिक्षक संघ विरोध जताकर नियम को गलत बता रहा है, जिसके तहत स्कूल में प्रवक्ताओं के पद पर गैर हिमाचलियों को भी पात्र माना गया है. लोक सेवा आयोग की ओर से 2 नवंबर को स्कूल काडर प्रवक्ता क्लास थ्री नॉन गजटेड के 396 पदों की भर्ती प्रक्रिया को लेकर अधिसूचना जारी की गई है.

इस अधिसूचना के तहत दूसरे राज्यों के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सामान्य श्रेणी का माना जाएगा. अभ्यर्थियों को आरक्षण और फिस शुल्क में छूट नहीं मिलेगी. आयोग की ओर से 396 पदों में से 154 पद सामान्य श्रेणी के भरे जा रहे हैं.

वीडियो
इस नियम का अब प्रदेश प्रवक्ता संघ के साथी और अन्य शिक्षक संघ विरोध कर रहे हैं. उन्होंने इस नियम को गलत ठहराते हुए कहा कि प्रदेश में पहले ही रोजगार नहीं मिल रहा है और बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों को नौकरियां देकर प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या को और भी बढ़ाया जा रहा है.

बता दें कि इससे पहले राज्य सचिवालय में क्लर्क की भर्ती के लिए बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों को पात्र माना गया था और इसमें बाहरी राज्यों के लोगों का चयन भी कर दिया गया था. उस समय भी इसका प्रदेश में विरोध हुआ था, जिसके बाद सरकार ने फैसले में बदलाव किया था.

शिमला: प्रदेश स्कूलों में प्रवक्ताओं के पदों को भरने के लिए पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से की जा रही भर्ती प्रक्रिया पर विवाद गहरा गया है. इन पदों पर गैर हिमाचलियों को भी पात्र माना गया है, जिसे लेकर प्रदेश का शिक्षक संघ विरोध पर उतर आया है.

इस भर्ती प्रक्रिया का शिक्षक संघ विरोध जताकर नियम को गलत बता रहा है, जिसके तहत स्कूल में प्रवक्ताओं के पद पर गैर हिमाचलियों को भी पात्र माना गया है. लोक सेवा आयोग की ओर से 2 नवंबर को स्कूल काडर प्रवक्ता क्लास थ्री नॉन गजटेड के 396 पदों की भर्ती प्रक्रिया को लेकर अधिसूचना जारी की गई है.

इस अधिसूचना के तहत दूसरे राज्यों के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सामान्य श्रेणी का माना जाएगा. अभ्यर्थियों को आरक्षण और फिस शुल्क में छूट नहीं मिलेगी. आयोग की ओर से 396 पदों में से 154 पद सामान्य श्रेणी के भरे जा रहे हैं.

वीडियो
इस नियम का अब प्रदेश प्रवक्ता संघ के साथी और अन्य शिक्षक संघ विरोध कर रहे हैं. उन्होंने इस नियम को गलत ठहराते हुए कहा कि प्रदेश में पहले ही रोजगार नहीं मिल रहा है और बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों को नौकरियां देकर प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या को और भी बढ़ाया जा रहा है.

बता दें कि इससे पहले राज्य सचिवालय में क्लर्क की भर्ती के लिए बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों को पात्र माना गया था और इसमें बाहरी राज्यों के लोगों का चयन भी कर दिया गया था. उस समय भी इसका प्रदेश में विरोध हुआ था, जिसके बाद सरकार ने फैसले में बदलाव किया था.

Intro:बाइट व्रैप अकाउंट से चैक करें।

प्रदेश के स्कूलों के प्रवक्ताओं के पदों को भरने के लिए पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से की जा रही भर्ती प्रक्रिया पर विवाद गहरा गया है। इन पदों में गैर हिमाचलियों को भी पदों के लिए पात्र माना गया है,जिसे लेकर प्रदेश के शिक्षक संघ विरोध पर उतर आए है। इस भर्ती प्रक्रिया का शिक्षक संघ विरोध जता रहे है और इस नियम को गलत बता रहे है जिसके तहत स्कूल में प्रवक्ताओं के पद पर गैर हिमाचलियों को भी पात्र माना गया है। लोक सेवा आयोग की ओर से 2 नवंबर को स्कूल काडर प्रवक्ता क्लास थ्री नॉन गजटेड के 396 पदों की भर्ती प्रक्रिया करने को लेकर अधिसूचना जारी की है।


Body:इस अधिसूचना के तहत दूसरे राज्यों के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सामान्य श्रेणी का माना जाएगा ।अभ्यर्थियों को आरक्षण और शुल्क में छूट नहीं मिलेगी और गैर हिमाचली भी प्रवक्ता पद के लिए पात्र होंगे। आयोग की ओर से 396 पदों में से 154 पद सामान्य श्रेणी के भरे जा रहे हैं जिनमें गैर हिमाचली अभ्यर्थी भी पात्र माने जाएंगे। इसी नियम का अब प्रदेश प्रवक्ता संघ के साथी अन्य शिक्षक संघ भी विरोध पर उतर आए हैं उन्होंने इस नियम को गलत ठहराया है और कहा है कि प्रदेश में पहले ही रोजगार नहीं मिल रहा है और बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों को भी यहां प्रदेश में नौकरियां देकर इस समस्या को और बढ़ाया जा रहा है।


Conclusion:स्कूल प्रवक्ता संघ जिला शिमला के अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि सरकार से यह अपील है कि सरकार ने राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से हाल ही में स्कूल प्रवक्ता के पदों को भरने के लिए जो अधिसूचना जारी की है उसे जल्द संशोधित किया जाए। इस अधिसूचना के आधार पर गैर हिमाचली अभ्यर्थियों को भी पात्र माना जा रहा है। यह हिमाचल के योग्य ओर सुशिक्षित बेरोजगार युवाओं के साथ अन्याय किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी 1997-98 में प्रवक्ताओं को गेजटेड स्टेटस दिया गया तब 1999 में पहला कमीशन आल इंडिया लेवल पर लिया गया। इसके बाद सरकार ने यह फ़ैसला लिया था यह भर्ती क्लास थ्री होगी जिससे मात्र हिमाचली ही इसके लिए पात्र होंगे लेकिन अब जब पद भरें जा रहे है तो उसमें फिर से गैर हिमाचलियों को भी पात्र माना जा रहा है जो हिमाचली बेरोजगारों के साथ धोखा है। सरकार को इस अधिसूचना में संशोधन करना चाहिए। वहीं पोस्ट ग्रेजुएट प्रवक्ता संघ के प्रदेशाध्यक्ष चितरंजन कल्टा ने कहा कि पहले तो सरकार ने प्रवक्ताओं का पदनाम बदल कर प्रवक्ता न्यू स्कूल कर दिया गया। इसके साथ ही क्लास टू गजेटेड का स्टेटस छीन कर क्लास थ्री नॉन गजटेड कर दिया गया और जब अब स्कूल काडर प्रवक्ताओं के पद भरें जा रहे है तो उसमें गैर हिमाचलियों को भी शामिल कर दिया गया। यह हिमाचल के बेरोजगारों के साथ बहुत बड़ा अन्याय है और इसे लेकर संघ आगामी रणनीति बनाकर सरकार के खिलाफ़ मोर्चा खोलेगी। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश गवर्मेंट टीचर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने कहा कि हिमाचल छोटा और शिक्षित राज्य है यहां पर पढ़े लिखे युवा है लेकिन यहां ऐसी कोई इंडस्ट्री नहीं है जहां युवाओं को रोजगार मिल सके। एजुकेशन विभाग ही ऐसा विभाग है जहां युवाओं को रोजगार मिल सकता है उसमें भी बाहरी राज्यों के लोगों को शामिल किया जा रहा है जो सरासर गलत है। इसमें समय रहते ही सरकार हटाए नहीं तो संघ इसके खिलाफ विरोध करेगा।

बॉक्स:
सचिवालय में भी क्लर्क भर्ती का हुआ था विरोध

बता दें कि इससे पहले राज्य सचिवालय में भी क्लर्क की भर्ती के लिए बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों को पात्र माना गया था और इसमें भारी राज्यों के लोगों का चयन भी कर दिया गया था लेकिन इसका भी मछली कर्मचारी संघ ने कड़ा विरोध किया था जिसके बाद सरकार को इस फैसले में बदलाव करना पड़ा था।
Last Updated : Nov 5, 2019, 11:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.