नई दिल्ली/शिमलाः 71वां गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान दिल्ली के राजपथ पर एक बार फिर हिमाचल की झलक दिखी. इस बार हिमाचल की झांकी में कुल्लू दशहरे के सांस्कृतिक रंग दिखाए दिए.
हिमाचल की ये झांकी प्रदेश की संस्कृति को समेटे हुए थी. हिमाचल की झांकी के दोनों ओर देवलु के साथ कुल्लू के दो देवरथ नजर आए. जिनमें भगवान रघुनाथ की झलक भी दिखाई दी. इस झांकी के जरिये देवभूमि हिमाचल के कुल्लू में करीब तीन सदी से चली आ रही कुल्लू दशहरा की देव संस्कृति का प्रदर्शन किया गया.
कुल्लू दशहरे की झांकी में 30 देवलु, पुजारी कुल्लू के स्थानीय वेशभूषा में नजर आए. साथ ही ढोल, नगाड़े, करनाल, नरसिंगों की धुनों से पूरा राजपथ गूंज उठा. कुल्लू दशहरा हिमाचल की पहचान है और विश्वभर में विख्यात है. कुल्लू दशहरे को अंतरराष्ट्रीय मेले का दर्जा प्राप्त है. ये 18वां मौका है जब हिमाचल की झांकी गणतंत्र दिवस के समारोह में राजपथ पर नजर आई.
ये भी पढे़ंः ITBP जवानों के जज्बे को सलाम, माइनस 20 डिग्री तापमान में फहराया तिरंगा
वहीं, राजपथ पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग भी हिमाचल की झांकी को देखकर उत्साहित नजर आए. हिमाचल की झांकी देखते ही दोनों नेता अपनी सीट से खड़े हो गए और दोनों ने एक दूसरे को बधाई दी. तालियों के साथ झांकी का स्वागत किया और प्रदेश की झांकी की नुमाइंदगी कर रहे कलाकारों को प्रोत्साहित भी किया.