शिमला: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हिमाचल प्रदेश ईज आफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में 7वें पायदान पर पहुंच गया है. यह हिमाचल प्रदेश के लिए बहुत ही बड़ी उपलब्धि है.
सुरेश कश्यप ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई दिल्ली में यह रैंकिंग जारी की. हिमाचल प्रदेश ने नौंवे स्थान से सातवें स्थान पर पहुंच गया है. यह केवल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के निरंतर प्रयासों का परिणाम है.
सुरेश कश्यप ने बताया कि धारा सरकार द्वारा बड़े सुधार किए गए हैं, जिनमें 118 के मामलों का ऑनलाइन आवेदन, श्रम कानूनों में सुधार करना, एकल खिड़की प्रणाली को मजबूत करना और सीएम हेल्पलाइन 1100 जैसी अनेकों बड़े फैसले शामिल हैं. यह सरकार सच में जनता और परिस्थिति के प्रति उत्तरदायी सरकार है.
वहीं, कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए सुरेश कश्यप ने कहा कांग्रेस हमेशा जनता को गुमराह करने की कोशिश करती है, हमेशा झूठ बोलकर अपनी छवि को सुधारने का प्रयास करती है. पर सच सामने आ ही जाता है और हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार की हमेशा जीत होती है.
साथ ही कहा कि कांग्रेस को अपने सवालों का जवाब खुद ही मिल जाता है. जब जनता और भारत सरकार हिमाचल की जयराम सरकार के अच्छे कार्यों पर स्वयं मुहर लगाती है. कांग्रेस के नेताओं को जयराम सरकार पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है क्योंकि हिमाचल में जयराम सरकार समाज के हर वर्ग के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रही है.
पढ़ें: IPH विभाग मंडी में इन पोस्टों के लिए करेगा साक्षात्कार, 09 सितंबर से 11 तक लिए जाएंगे इंटरव्यू