ETV Bharat / state

प्रदेश को स्वच्छता में सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने पर बलः शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 के अनुसार पूरे देश में हिमाचल प्रदेश के छठा स्थान प्राप्त करने पर प्रदेशवासियों को बधाई दी. शहरी विकास मंत्री ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 के अनुसार कुल 382 शहरों में प्रदेश के शिमला शहर ने 65वां स्थान प्राप्त किया है. सुरेश भारद्वाज ने कहा कि स्वच्छता सदियों से हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है.

Urban Development Minister Suresh Bhardwaj
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 7:58 PM IST

शिमला: शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 के अनुसार पूरे देश में हिमाचल प्रदेश के छठां स्थान प्राप्त करने पर प्रदेशवासियों को बधाई दी और भविष्य में प्रदेश को स्वच्छता में सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने की अपील की.

सुरेश भारद्वाज ने कहा कि केंद्र सरकार के आवास एवं शहरी मामलें मंत्रालय की ओर से स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 आवार्ड घोषित किए गए है, जिसमें हिमाचल प्रदेश ने प्रथम वर्ग में छठां स्थान प्राप्त किया है. पिछले साल इस सर्वेक्षण में प्रदेश ने 20वां स्थान प्राप्त किया था. प्रदेश की ओर से इस उपलब्धि को हासिल करने का श्रेय प्रदेशवासियों को जाता है, जिन्होंने स्वच्छता को अपनी संस्कृति का एक महत्वपूर्ण भाग बनाया है.

शहरी विकास मंत्री ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 के अनुसार कुल 382 शहरों में प्रदेश के शिमला शहर ने 65वां स्थान प्राप्त किया है. उन्होंने इस उपलब्धि के लिए नगर निगम शिमला, सभी स्वच्छता कर्मचारियों और सैहब सोसाइटी शिमला का धन्यवाद किया व कहा कि अब हमारा लक्ष्य शहर में स्वच्छता मानकों में निरंतर प्रगति कर शिमला को टाॅप-10 में स्थान दिलवाना है.

सुरेश भारद्वाज ने कहा कि स्वच्छता सदियों से हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सदैव स्वच्छता के महत्व पर विशेष बल दिया और लोगों को अपने आस-पास साफ-सफाई रखने के लिए स्वयं उदाहरण प्रस्तुत किए. उनका मानना था कि स्वच्छता से तन व मन दोनों स्वस्थ रहते हैं. उनके अनुसार स्वच्छता की शुरूआत देश के गांवों से होनी चाहिए. भारत की छवि गांवों में बस्ती है. उनके अनुसार स्वच्छता को अपने आचरण में इस तरह अपना लेना चाहिए कि वह एक आदत बन जाए.

शहरी विकास मंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी के सपनों के ‘स्वच्छ भारत’ को मूर्त रूप देने के लिए देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 2 अक्तूबर, 2014 को स्वच्छ भारत मिशन शुरू किया गया था. इस मिशन के तहत पूरे देश में स्वच्छता पर विशेष बल दिया गया, जिसकी सराहना पूरे विश्व में की जा रही है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने भी स्वच्छ भारत मिशन के तहत विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर उल्लेखनीय काम किया है.

प्रदेश पहले से ही बाह्य शौचमुक्त राज्य है. प्रदेश में स्वच्छ भारत मिशन के तहत ठोस कचरे का वैज्ञानिक प्रबंध किया जा रहा है. लोगों को स्वच्छता एवं सार्वजनिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूक भी किया जा रहा है. उन्होंने प्रदेशवासियों और सभी हितधारकों का इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए आभार व्यक्त किया और प्रदेश को स्वच्छता के संदर्भ में सबसे बेहतर राज्य बनाने के संकल्प में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने की अपील की.

शिमला: शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 के अनुसार पूरे देश में हिमाचल प्रदेश के छठां स्थान प्राप्त करने पर प्रदेशवासियों को बधाई दी और भविष्य में प्रदेश को स्वच्छता में सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने की अपील की.

सुरेश भारद्वाज ने कहा कि केंद्र सरकार के आवास एवं शहरी मामलें मंत्रालय की ओर से स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 आवार्ड घोषित किए गए है, जिसमें हिमाचल प्रदेश ने प्रथम वर्ग में छठां स्थान प्राप्त किया है. पिछले साल इस सर्वेक्षण में प्रदेश ने 20वां स्थान प्राप्त किया था. प्रदेश की ओर से इस उपलब्धि को हासिल करने का श्रेय प्रदेशवासियों को जाता है, जिन्होंने स्वच्छता को अपनी संस्कृति का एक महत्वपूर्ण भाग बनाया है.

शहरी विकास मंत्री ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 के अनुसार कुल 382 शहरों में प्रदेश के शिमला शहर ने 65वां स्थान प्राप्त किया है. उन्होंने इस उपलब्धि के लिए नगर निगम शिमला, सभी स्वच्छता कर्मचारियों और सैहब सोसाइटी शिमला का धन्यवाद किया व कहा कि अब हमारा लक्ष्य शहर में स्वच्छता मानकों में निरंतर प्रगति कर शिमला को टाॅप-10 में स्थान दिलवाना है.

सुरेश भारद्वाज ने कहा कि स्वच्छता सदियों से हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सदैव स्वच्छता के महत्व पर विशेष बल दिया और लोगों को अपने आस-पास साफ-सफाई रखने के लिए स्वयं उदाहरण प्रस्तुत किए. उनका मानना था कि स्वच्छता से तन व मन दोनों स्वस्थ रहते हैं. उनके अनुसार स्वच्छता की शुरूआत देश के गांवों से होनी चाहिए. भारत की छवि गांवों में बस्ती है. उनके अनुसार स्वच्छता को अपने आचरण में इस तरह अपना लेना चाहिए कि वह एक आदत बन जाए.

शहरी विकास मंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी के सपनों के ‘स्वच्छ भारत’ को मूर्त रूप देने के लिए देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 2 अक्तूबर, 2014 को स्वच्छ भारत मिशन शुरू किया गया था. इस मिशन के तहत पूरे देश में स्वच्छता पर विशेष बल दिया गया, जिसकी सराहना पूरे विश्व में की जा रही है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने भी स्वच्छ भारत मिशन के तहत विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर उल्लेखनीय काम किया है.

प्रदेश पहले से ही बाह्य शौचमुक्त राज्य है. प्रदेश में स्वच्छ भारत मिशन के तहत ठोस कचरे का वैज्ञानिक प्रबंध किया जा रहा है. लोगों को स्वच्छता एवं सार्वजनिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूक भी किया जा रहा है. उन्होंने प्रदेशवासियों और सभी हितधारकों का इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए आभार व्यक्त किया और प्रदेश को स्वच्छता के संदर्भ में सबसे बेहतर राज्य बनाने के संकल्प में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने की अपील की.

पढ़ें: प्रशिक्षु IPS अधिकारियों ने CM जयराम ठाकुर से की मुलाकात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.