ETV Bharat / state

सुरेश भारद्वाज ने स्मार्ट सिटी कार्यों का लिया जायजा, जल्द काम पूरा करने के दिए निर्देश - suresh bhardwaj news

स्मार्ट सिटी शिमला परियोजना के तहत 968 करोड़ रूपये शिमला नगर में विभिन्न विकास कार्यों पर खर्च किए जाएंगे, जिसके तहत 600 करोड़ रूपये के विभिन्न कार्यों का क्रियान्वयन सक्रियता से किया जा रहा है. यह जानकारी शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिमला नगर में स्मार्ट सिटी के तहत किए जा रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण करने के बाद दी.

suresh bhardwaj
सुरेश भारद्वाज
author img

By

Published : May 17, 2021, 11:01 PM IST

शिमला: स्मार्ट सिटी शिमला परियोजना के तहत 968 करोड़ रूपये शिमला नगर में विभिन्न विकास कार्यों पर खर्च किए जाएंगे, जिसके तहत 600 करोड़ रूपये के विभिन्न कार्यों का क्रियान्वयन सक्रियता से किया जा रहा है. यह जानकारी शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिमला नगर में स्मार्ट सिटी के तहत किए जा रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण करने के बाद दी. उन्होंने बताया कि यह निर्माण कार्य प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा किया जा रहा है.

कार्यों के पूरा होने पर लोगों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि इन कार्यों के पूरा होने पर जहां लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. वहीं, सौन्दर्य व पर्यटन की दृष्टि से भी यह योजना अत्याधिक लाभदायक सिद्ध होगी. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट काल के कारण आवश्यक कार्यों की पूर्ति में समय लगा है, लेकिन विभागीय दक्षता एवं अधिकारियों की तत्परता से इन कार्यों को जल्द पूरा करने का प्रयास किया जाएगा. इसके तहत जहां शिमला के विभिन्न क्षेत्रों में बुक कैफे, सड़कों को चौड़ा करने, यात्रियों को पैदल चलने के लिए आकर्षक पैदल मार्ग, ओवर हैड पुलों और रज्जू मार्गों के निर्माण जैसे महत्वपूर्ण कार्य शिमला नगर के अलग अलग क्षेत्रों में किए जा रहे हैं.

शहरी विकास मंत्री ने किया सब्जी मंडी का दौरा
शहरी विकास मंत्री ने सब्जी मंडी का दौरा कर वहां बन रही 109 दुकानों के निर्माण संबंधी जांच व जानकारी भी ली. उन्होंने इन दुकानों के निर्माण कार्यों में तेजी लाने और दीवार आदि के निर्माण को जल्द पूरा करने के सम्बन्ध में भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए. इसके अलावा शहरी विकास मंत्री ने सोमवार को छोटा शिमला, टाॅलेंड, टिम्बर हाउस, लिफ्ट और अन्य क्षेत्रों का दौरा कर कार्यों का निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार! एक दिन में 58 लोगों की कोरोना से मौत, 3760 लोग हुए स्वस्थ

शिमला: स्मार्ट सिटी शिमला परियोजना के तहत 968 करोड़ रूपये शिमला नगर में विभिन्न विकास कार्यों पर खर्च किए जाएंगे, जिसके तहत 600 करोड़ रूपये के विभिन्न कार्यों का क्रियान्वयन सक्रियता से किया जा रहा है. यह जानकारी शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिमला नगर में स्मार्ट सिटी के तहत किए जा रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण करने के बाद दी. उन्होंने बताया कि यह निर्माण कार्य प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा किया जा रहा है.

कार्यों के पूरा होने पर लोगों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि इन कार्यों के पूरा होने पर जहां लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. वहीं, सौन्दर्य व पर्यटन की दृष्टि से भी यह योजना अत्याधिक लाभदायक सिद्ध होगी. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट काल के कारण आवश्यक कार्यों की पूर्ति में समय लगा है, लेकिन विभागीय दक्षता एवं अधिकारियों की तत्परता से इन कार्यों को जल्द पूरा करने का प्रयास किया जाएगा. इसके तहत जहां शिमला के विभिन्न क्षेत्रों में बुक कैफे, सड़कों को चौड़ा करने, यात्रियों को पैदल चलने के लिए आकर्षक पैदल मार्ग, ओवर हैड पुलों और रज्जू मार्गों के निर्माण जैसे महत्वपूर्ण कार्य शिमला नगर के अलग अलग क्षेत्रों में किए जा रहे हैं.

शहरी विकास मंत्री ने किया सब्जी मंडी का दौरा
शहरी विकास मंत्री ने सब्जी मंडी का दौरा कर वहां बन रही 109 दुकानों के निर्माण संबंधी जांच व जानकारी भी ली. उन्होंने इन दुकानों के निर्माण कार्यों में तेजी लाने और दीवार आदि के निर्माण को जल्द पूरा करने के सम्बन्ध में भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए. इसके अलावा शहरी विकास मंत्री ने सोमवार को छोटा शिमला, टाॅलेंड, टिम्बर हाउस, लिफ्ट और अन्य क्षेत्रों का दौरा कर कार्यों का निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार! एक दिन में 58 लोगों की कोरोना से मौत, 3760 लोग हुए स्वस्थ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.