शिमला: शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने प्रदेशवासियों को 72वें हिमाचल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि साल 1948 में 36 रियासतों के मेल से राज्य अस्तित्व में आया था. वहीं, हिमाचल डीपीआर की वेबसाइट की मानें तो 15 अप्रैल 1948 को 30 रियासतों के मेल से हिमाचल केंद्रशासित प्रदेश बना था.
ईटीवी भारत ने जब हिमाचल डीपीआर की वेबसाइट खंगालकर शिक्षा मंत्री के बयान को जांचा तो सामने आया कि सूबे के शिक्षा मंत्री मीडिया के सामने गलत जानकारी दे गए. हिमाचल डीपीआर की वेबसाइट में साफ लिखा है कि भारत की आजादी के बाद 15 अप्रैल 1948 को 30 रियासतों के मेल के बाद हिमाचल केंद्रशासित प्रदेश बना था.
वहीं, साल 1966 में पंजाब के पुनर्गठन के बाद पहाड़ी क्षेत्रों का हिमाचल में विलय हुआ था, जिसके बाद 25 जनवरी 1971 को हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा मिला था. बता दें कि सुरेश भारद्वाज जयराम सरकार में शिक्षा मंत्री हैं. ऐसे में मीडिया में हिमाचल दिवस के अस्तित्व को लेकर आया उनका ये बयान शर्मिंदगी भरा है.