शिमलाः कोरोना के बीच प्रदेश के अस्पतालों में रक्त की कमी देखने को मिल रही है. कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को रक्त की कमी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में छात्र संगठनों ने अस्पतालों में रक्त की कमी पूरा करने का बीड़ा उठाया है.
सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट की ओर से राजधानी शिमला के रिज मैदान पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस रक्तदान शिविर में प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में आ रही रक्त की कमी को पूरा करने की कोशिश की गई. इस रक्तदान शिविर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के अलावा अन्य युवाओं ने भी भाग लिया.
छात्र शक्ति की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण
सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट के सचिव डॉ. सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि किसी भी समाज के निर्माण में छात्रों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है. कोरोना के बीच अस्पतालों में आ रही रक्त की कमी को लेकर भी छात्र आगे बढ़कर काम कर रहे हैं. उन्होंने कोरोनाकाल में छात्रों की ओर से किए जा रहे कामों की सराहना की. डॉ. सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि कोरोना काल के बीच अस्पतालों में आ रही रक्त की कमी को पूरा करने के लिए सुनील उपाध्याय एजुकेशन ट्रस्ट काम कर रहा है. इसके अलावा शहर भर में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए भी काम किया जा रहा है.
लोगों से रक्तदान के लिए आगे आने की अपील
सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट ने इस संकट काल में प्रदेश के सभी युवाओं और स्वस्थ लोगों से रक्तदान के लिए आगे आने की अपील की है, ताकि अस्पतालों में रक्त की कमी को पूरा किया जा सके. इसके अलावा प्रदेश भर के कई सामाजिक संगठन रक्त की कमी पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: चांद की बातें करता है बेटा.. पिता ने जन्मदिन पर अमेरिकी कंपनी से मून पर खरीदे 2 प्लॉट