ETV Bharat / state

कोरोना मरीजों के लिए सहारा बना सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट, 27 दिन में बांटे 2 हजार 376 फूड पैकेट्स - himachal pradesh news

शिमला का सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट कोरोना संक्रमितों की सहायता कर रहा है. 28 अप्रैल से अब तक ट्रस्ट 67 परिवारों को भोजन मुहैया करवा चुका है. शिमला शहर में कुल 2 हजार 376 फूड पैकेट बांटे जा चुके हैं.

Sunil Upadhyay Educational Trust, सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट
फोटो.
author img

By

Published : May 25, 2021, 5:43 PM IST

शिमलाः कोरोना काल में जहां सभी लोग डरे हुए हैं. वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस संकट के समय में लोगों की सहायता कर रहे हैं. शिमला का सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट कोरोना संक्रमितों की सहायता कर रहा है. 28 अप्रैल से अब तक ट्रस्ट 67 परिवारों को भोजन मुहैया करवा चुका है. शिमला शहर में कुल 2 हजार 376 फूड पैकेट बांटे जा चुके हैं.

हेल्दी डाइट पर दिया जा रहा ध्यान

सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट की ओर से कोरोना संक्रमित मरीजों को तीन समय का खाना उपलब्ध करवाया जा रहा है. संक्रमित मरीजों के लिए ट्रस्ट की ओर से हेल्दी डाइट का प्रबंध किया गया है.

इसमें फल, सलाद, स्प्राउट, दाल, चपाती सब्जी, चावल और मीठा व्यंजन दिया जाता है. इसके अलावा ट्रस्ट की ओर से जरूरतमंदों को मेडिकल किट भी उपलब्ध करवाई जा रही है. ट्रस्ट की ओर से अब तक करीब 100 लोगों को मेडिकल किट उपलब्ध करवाई जा चुकी है.

वीडियो रिपोर्ट. (शिमला से अंकुश डोभाल).

रोजाना 50 मरीजों को दे रहे खाना

सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट के सचिव सुरेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रस्ट के सदस्य लगातार संक्रमित मरीजों के लिए काम कर रहे हैं. छोटे स्तर से शुरू हुआ यह काम अब बड़े स्तर पर जा पहुंचा है.

उन्होंने बताया कि इस का काम शुरुआत में तीन-चार पैकेट से हुआ और अब रोजाना करीब 50 मरीजों को खाना पहुंचाया जा रहा है. ट्रस्ट के सदस्य दिन-रात एक कर संक्रमित मरीजों की सहायता कर रहे हैं.

कोरोना नियमों का पालन करने की अपील

इसके अलावा ट्रस्ट के सदस्य हेल्थ वर्कर को भी खाना पहुंचाते हैं. ट्रस्ट के सचिव सुरेंद्र शर्मा ने सभी लोगों से कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करने की अपील की है. साथ ही उन्होंने वैक्सीनेशन से पहले ब्लड डोनेशन को लेकर भी अभी से आगे आने की बात कही है.

ये भी पढ़ें- कांगड़ा पुलिस को बड़ी सफलता, लूटपाट मामले में 8 लोगों को जम्मू-कश्मीर से किया गिरफ्तार

शिमलाः कोरोना काल में जहां सभी लोग डरे हुए हैं. वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस संकट के समय में लोगों की सहायता कर रहे हैं. शिमला का सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट कोरोना संक्रमितों की सहायता कर रहा है. 28 अप्रैल से अब तक ट्रस्ट 67 परिवारों को भोजन मुहैया करवा चुका है. शिमला शहर में कुल 2 हजार 376 फूड पैकेट बांटे जा चुके हैं.

हेल्दी डाइट पर दिया जा रहा ध्यान

सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट की ओर से कोरोना संक्रमित मरीजों को तीन समय का खाना उपलब्ध करवाया जा रहा है. संक्रमित मरीजों के लिए ट्रस्ट की ओर से हेल्दी डाइट का प्रबंध किया गया है.

इसमें फल, सलाद, स्प्राउट, दाल, चपाती सब्जी, चावल और मीठा व्यंजन दिया जाता है. इसके अलावा ट्रस्ट की ओर से जरूरतमंदों को मेडिकल किट भी उपलब्ध करवाई जा रही है. ट्रस्ट की ओर से अब तक करीब 100 लोगों को मेडिकल किट उपलब्ध करवाई जा चुकी है.

वीडियो रिपोर्ट. (शिमला से अंकुश डोभाल).

रोजाना 50 मरीजों को दे रहे खाना

सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट के सचिव सुरेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रस्ट के सदस्य लगातार संक्रमित मरीजों के लिए काम कर रहे हैं. छोटे स्तर से शुरू हुआ यह काम अब बड़े स्तर पर जा पहुंचा है.

उन्होंने बताया कि इस का काम शुरुआत में तीन-चार पैकेट से हुआ और अब रोजाना करीब 50 मरीजों को खाना पहुंचाया जा रहा है. ट्रस्ट के सदस्य दिन-रात एक कर संक्रमित मरीजों की सहायता कर रहे हैं.

कोरोना नियमों का पालन करने की अपील

इसके अलावा ट्रस्ट के सदस्य हेल्थ वर्कर को भी खाना पहुंचाते हैं. ट्रस्ट के सचिव सुरेंद्र शर्मा ने सभी लोगों से कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करने की अपील की है. साथ ही उन्होंने वैक्सीनेशन से पहले ब्लड डोनेशन को लेकर भी अभी से आगे आने की बात कही है.

ये भी पढ़ें- कांगड़ा पुलिस को बड़ी सफलता, लूटपाट मामले में 8 लोगों को जम्मू-कश्मीर से किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.