शिमला: हिमाचल विधानसभा बजट सत्र के पहले दिन कांग्रेस और बीजेपी के विधायकों में हुई धक्का-मुक्की के बाद अब राजनीति गरमा गई है. विधानसभा अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सहित पांच कांग्रेस विधायकों को निलंबित कर दिया है. वहीं, कांग्रेस ने इसे एक तरफा कार्रवाई करार दिया है और डिप्टी स्पीकर सहित अन्य मंत्रियों और विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपनी नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए कांग्रेस के 5 विधायकों को निलंबित कर दिया है.
भाजपा नेताओं ने कांग्रेस विधायकों उकसाया
सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि बजट सत्र में महंगाई, कोरोना काल में हुए भ्रष्टाचार, पिछले दरवाजे से भर्तियां समेत अनेक मामलों में सरकार बेनकाब होनी थी. कांग्रेस विधायक को शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन कर रहे थे. डिप्टी स्पीकर और मंत्रियों ने बातचीत की बजाय उनके साथ धक्का-मुक्की की और उन्हें उकसाया. इसी उत्तेजना में कांग्रेस विधायकों ने राज्यपाल के समक्ष अपना रोष व्यक्त किया और कांग्रेस विधायकों ने उनका रास्ता नहीं रोका बल्कि अपनी बात रखने का प्रयास किया. भाजपा सरकार ने जिसका राजनीतिकरण कर हंगामे और राज्यपाल के पद का अनादर करने का नाम दे दिया है.
भाजपा बेवजह कर रही है राजनीति
सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस विधायकों के निलंबन में पिक एंड चूज हुआ है. प्रदर्शन तो सभी विधायक कर रहे थे फिर 5 को ही निलंबित क्यों किया गया. भाजपा इस घटना का बेवजह राजनीति ना करें. उन्होंने कहा कि अमर्यादित आचरण तो डिप्टी स्पीकर व मंत्रियों ने कांग्रेस विधायकों के साथ किया है. उन पर स्पीकर ने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की. घटना की वीडियो क्लिप में साफ नजर आ रहा है कि कांग्रेस विधायकों से हाथापाई कौन कर रहा है. फिर एकतरफा कार्रवाई क्यों की गई. विधानसभा अध्यक्ष को निष्पक्ष होकर इंसाफ करना चाहिए.
विधायक दल की बैठक में कांग्रेस करेगी रणनीति तैयार
बजट सत्र के पहले दिन ही नेता प्रतिपक्ष सहित पांच विधायकों को निलंबित कर दिया गया. वहीं, अब विपक्ष की सदन में किस तरह की रणनीति रहेगी और क्या रुख विपक्ष अपनाएगा. इसके लिए सोमवार को विधानसभा में ही कांग्रेस एक बजे विधायक दल की बैठक करने जा रहा है जिसमें आगामी रणनीति तैयार की जाएगी.
ये भी पढ़ें: एक बार फिर खुला गेयटी थियेटर, एक साल बाद फिर से कलाकारों को मिलेगा मंच
ये भी पढ़ें- कांग्रेस विधायकों के निलंबन पर भड़की NSUI, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी