शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 5 जुलाई को चंडीगढ़ से कांगड़ा के शाहपुर जाएंगे. शाहपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह पालमपुर के लिए रवाना होंगे. वहीं, पालमपुर में ड्रोन कॉन्क्लेव में सीएम सुक्खू शिरकत करेंगे. इससे पहले बीते दिन मुख्यमंत्री ने मोहाली के एक निजी अस्पताल में हेल्थ चेकअप करवाया.
मोहाली में सीएम ने कराया हेल्थ चेकअप: मुख्यमंत्री सिंह सुक्खू ने सोमवार को पैर में दर्द की शिकायत को लेकर एक बार फिर मोहाली के एक निजी अस्पताल में अपना रूटीन चेकअप करवाया. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री अब पहले से स्वस्थ महसूस कर रहे हैं. डॉक्टरों की ऑपिनियन पर वह हिमाचल भवन चंडीगढ़ में आराम कर रहे हैं. बुधवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू चंडीगढ़ से सीधे कांगड़ा जिले के शाहपुर जाएंगे. शाहपुर में वह एक आधुनिक पुलिस थाने की आधारशिला रखेंगे.
ड्रोन कॉन्क्लेव में शिरकत करेंगे सीएम: इसके बाद मुख्यमंत्री सुक्खू चौधरी सरवण कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में होने वाले ड्रोन कॉन्क्लेव में शिरकत करेंगे. कॉन्क्लेव में व्यापार जगत के प्रमुख, विशेषज्ञ, शिक्षाविद और अन्य स्टेक होल्डर हिस्सा ले रहे हैं. इस तरह इस कॉन्क्लेव के माध्यम से ड्रोन के क्षेत्र में सहयोग और ज्ञान के अदान-प्रदान को बढ़ावा मिलेगा. इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के वक्ता हिमाचल में ड्रोन तकनीक के वर्तमान परिदृश्य, गवर्नेंस में ड्रोन तकनीक की भूमिका और इस क्षेत्र में रोजगार अवसरों पर अपने विचार रखेंगे. हिमाचल सरकार भी प्रदेश में ड्रोन को बढ़ावा दे रही है. ऐसे में यह कॉन्क्लेव इसके लिए कारगर साबित होगा.
9 तहसीलदारों के तबादले: हिमाचल सरकार ने 9 तहसीलदारों के तबादले किए हैं. इसके तहत प्रवीण कुमार को कांगड़ा से नगरोटा बगवां ट्रांसफर किया है. इसके साथ ही नियुक्ति का इंतजार कर रहे कृष्ण कुमार को ज्वाली, बाल कृष्ण को ज्वाली से सरकाघाट, मनोहर लाल को संधोल से ज्वालामुखी, परमानंद रघुवंशी को जुन्गा से रामशहर और शिखा को झंडुता से घनेरी ट्रांसफर किया गया है.
![SHIMLA](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04-07-2023/18908410_p.jpg)
इसके अलावा रवीश चंदेल को निहरी से ऊर्जा निदेशालय शिमला, दिक्षांत ठाकुर को थुनाग से औट, जयमल चंद को हरिपुर से हरोली और सुरभी नेगी को हरोली से रिकवरी कुल्लू में तैनाती दी गई है. तहसीलदार कुलताज व सुरेश कुमार के नियुक्ति आदेश बाद में जारी किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Himachal Paper Leak Case: पेपर लीक प्रकरण में पूर्व सचिव का सस्पेंशन पीरियड बढ़ा, एक्शन में विजिलेंस