ETV Bharat / state

तेलंगाना के दौरे पर हैदराबाद पहुंचे सुखविंदर सिंह सुक्खू, 27 को दिल्ली में नीति आयोग की बैठक में होंगे शामिल - हैदराबाद में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज हैदराबाद पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू तेलंगाना के जडचरला में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. पढ़ें पूरी खबर...

Sukhvinder Singh Sukhu reached Hyderabad
डिजाइन फोटो.
author img

By

Published : May 25, 2023, 7:54 PM IST

Updated : May 25, 2023, 8:08 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज तेलंगाना के दौरे पर हैदराबाद पहुंचे. हैदराबाद पहुंचने पर कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया. तेलंगाना के पार्टी प्रभारी मणिकराव ठाकरे, तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ए रेवंथ रेड्डी, उपाध्यक्ष वेणु गोपाल राव, के राजू, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव रोहित चौधरी, महेश कुमार गौड़, अंजन कुमार यादव और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया. मुख्यमंत्री तेलंगाना के एक दिवसीय दौरे पर हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू तेलंगाना के जडचरला में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे.

27 को दिल्ली में नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेंगे सीएम: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कल दिल्ली आने का कार्यक्रम है, जहां वह 27 मई को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेंगे. हालांकि 28 मई को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू वापस धर्मशाला लौटेंगे, जहां वे धर्मशाला में एनपीएस कर्मचारी एक सम्मान में आभार समारोह होने जा रहा है, इसमें मुख्यमंत्री विशेष तौर पर शामिल होंगे. समारोह के बाद उसी शाम को मुख्यमंत्री फिर से दिल्ली जाएंगे और अगले दिन 29 मई को विभिन्न मंत्रालयों की बैठक में शामिल होंगे.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय नेताओं से मिलेंगे सुखविंदर सिंह सुक्खू: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने दिल्ली दौरे के दौरान कुछ केंद्रीय नेताओं से भी मिल सकते हैं. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री कांग्रेस के हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला से भेंट करेंगे, इस दौरान हिमाचल में बोर्डों और निगमों में नई नियुक्तियों के बारे में बातचीत करेंगे. शिमला नगर निगम चुनाव होने के बाद अब बोर्डों और निगमों में ताजपोशियां होनी हैं. इसके लिए कई नेता दिल्ली में केंद्रीय नेताओं तक पहुंच रहे हैं. संगठन में भी कई वरिष्ठ नेताओं को एडजस्ट किया जाना है. इससे पहले भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह केंद्रीय नेताओं से मिलकर इस बारे में अपना पक्ष रख चुके हैं. माना जा रहा है कि दिल्ली में इस बैठक के दौरान कुछ नामों को फाइनल किया जा सकता है.

Read Also- बिना रजिस्ट्रेशन वाले वाहनों को एक और मौका, बगैर जुर्माना दिए करा सकेंगे पंजीकरण: CM सुक्खू

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज तेलंगाना के दौरे पर हैदराबाद पहुंचे. हैदराबाद पहुंचने पर कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया. तेलंगाना के पार्टी प्रभारी मणिकराव ठाकरे, तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ए रेवंथ रेड्डी, उपाध्यक्ष वेणु गोपाल राव, के राजू, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव रोहित चौधरी, महेश कुमार गौड़, अंजन कुमार यादव और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया. मुख्यमंत्री तेलंगाना के एक दिवसीय दौरे पर हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू तेलंगाना के जडचरला में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे.

27 को दिल्ली में नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेंगे सीएम: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कल दिल्ली आने का कार्यक्रम है, जहां वह 27 मई को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेंगे. हालांकि 28 मई को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू वापस धर्मशाला लौटेंगे, जहां वे धर्मशाला में एनपीएस कर्मचारी एक सम्मान में आभार समारोह होने जा रहा है, इसमें मुख्यमंत्री विशेष तौर पर शामिल होंगे. समारोह के बाद उसी शाम को मुख्यमंत्री फिर से दिल्ली जाएंगे और अगले दिन 29 मई को विभिन्न मंत्रालयों की बैठक में शामिल होंगे.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय नेताओं से मिलेंगे सुखविंदर सिंह सुक्खू: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने दिल्ली दौरे के दौरान कुछ केंद्रीय नेताओं से भी मिल सकते हैं. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री कांग्रेस के हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला से भेंट करेंगे, इस दौरान हिमाचल में बोर्डों और निगमों में नई नियुक्तियों के बारे में बातचीत करेंगे. शिमला नगर निगम चुनाव होने के बाद अब बोर्डों और निगमों में ताजपोशियां होनी हैं. इसके लिए कई नेता दिल्ली में केंद्रीय नेताओं तक पहुंच रहे हैं. संगठन में भी कई वरिष्ठ नेताओं को एडजस्ट किया जाना है. इससे पहले भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह केंद्रीय नेताओं से मिलकर इस बारे में अपना पक्ष रख चुके हैं. माना जा रहा है कि दिल्ली में इस बैठक के दौरान कुछ नामों को फाइनल किया जा सकता है.

Read Also- बिना रजिस्ट्रेशन वाले वाहनों को एक और मौका, बगैर जुर्माना दिए करा सकेंगे पंजीकरण: CM सुक्खू

Last Updated : May 25, 2023, 8:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.