ETV Bharat / state

सुखविंदर सरकार ने 137 दफ्तरों को किया डिनोटिफाई, राजस्व और PWD कार्यालयों पर ताला

हिमाचल की सुखविंदर सरकार ने 137 दफ्तरों को बंद कर दिया है. यह कार्यलय राजस्व और पीडब्लयूडी विभाग के हैं. डिनोटीफाई किए गए ऑफिस में 81 पटवार सर्कल, 3 तहसील, 21 सब तहसील और पीडब्ल्यूडी के 30 दफ्तर शामिल हैं. (Revenue department and PWD offices closed in Himachal)

सुकविंदर सरकार
सुकविंदर सरकार
author img

By

Published : Dec 22, 2022, 10:41 AM IST

शिमला: हिमाचल में पूर्व जयराम सरकार के समय में बिना किसी बजट और जरूरी सुविधाओं के लिए खोले गए दफ्तरों पर सुखविंदर सिंह सरकार की तालेबंदी जारी है. इसी कड़ी में सरकार ने बुधवार को पूर्व में खोले 137 दफ्तर को बंद करने के फरमान जारी कर दिया. ये दफ्तर राजस्व और पीडब्लयूडी के हैं, जोंकि 1 अप्रैल 2022 के बाद खोले गए थे. इनमें 3 तहसील, 21 सब तहसीलें, पीडब्ल्यूडी के 30 दफ्तर, 81 पटवार सर्कल शामिल हैं. (Revenue department and PWD offices closed in Himachal)

सराज में किया डिनोटीफाई: पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के सराज क्षेत्र के तहत जंजैहली में वाइल्ड लाइफ फॉरेस्ट डिवीजन और मंडी में खोले गए एक सेटलमेंट डिवीजन को भी सरकार ने डिनोटीफाई कर दिया है. जयराम सरकार ने बीते कुछ माह में ही कुछ जिलों और विधानसभा क्षेत्र में ही एक साथ कई दफ्तर खोल दिए थे. (Wild Life Forest Division)

3 तहसीलें डिनोटिफाई: सरकार ने 3 तहसीलों को डिनोटिफाई कर दिया है जो कि सब तहसीलों से अपग्रेड की गई थीं. इनमें लाहौल स्पीति की उदयपुर, बिलासपुर की भराड़ी और सोलन की कृष्णगढ़ (कुठार) तहसील शामिल हैं. इनका दर्जा अब 1 अप्रैल से पूर्व का यानी सब तहसील का रहेगा.(Three tehsils denotified in Himachal)

21 सब तहसीलों को किया डिनोटिफाई: जिन सब तहसीलों को डिनोटिफाई किया गया हैm उनमें घुमारवीं की हरलोग, नाहन की काला अंब, जयसिंहपुर की जालग, पालमपुर की चचियां, लाहौल की जाहलमां, पांवटा साहिब की राजपुर और खोंडोवाला, चिड़गांव की धमवाड़ी, रोहड़ू की समरकोट, ननखड़ी की थैली चक्टी, चंबा की साहो, रामपुर की ज्यूरी, ऊना घनारी की दौलतपुर चौक, कुमारसैन की बड़ागांव, शिमला की बल्देयां, झंडूता की तलाई, शिमला की कोटी, सोलन की सुबाथु, ठियोग की मतियाना, सिरमौर कमरऊ की सतौन और करसोग की अशला उप तहसील शामिल हैं. इनके क्षेत्र पूर्व की तहसीलों और सब तहसीलों में ही रहेंगे. (Denotified 21 sub-tehsils in Himachal)

81 पटवार सर्कल बंद: बंद किए 81 पटवार सर्कलों में 24 सिमौर जिले के हैं. उसमें पूर्व ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के पांवटा क्षेत्र में खोले गए 11 पटवार सर्कल हैं. सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने जयराम सरकार द्वारा बीते कुछ माह में खोले गए 81 पटवार सर्किलों को बंद कर दिया है. पूर्व मंत्री राजीव बिंदल के इलाके में 5 पटवार सर्कल खोले गए, जबकि भाजपा के पूर्व विधायक बलदेव तोमर के शिलाई क्षेत्र में 7 पटवार सर्कल जयराम सरकार ने खोले. एक रेणुका विधानसभा क्षेत्र के तरहत नौहराधार के सैल (चुनवी स्थित शाइला) खोला गया था. (81 Patwar circle closed in Himachal)

सिरमौर में यह बंद: नाहन में खोले गए 5 पटवार सर्कल पालिओ, आंबवाला सैनवाला, काला अंब, देवनी, नागल सुकेती शामिल हैं.सुखराम चौधरी के चुनाव क्षेत्र में खोले गए पटवार सर्कल में देवीनगर, गोंदपुर, छछेती, पातलियों, बाएकुंआ, शमशेरपुर, मानपुर देवड़ा, खोदरी, मोहकमपुर नवादा, बनौर और डांडा शामिल हैं.शिलाई में संखौली स्थित ढांग रूहाणा, चांदनी, पोका, कुनेर धमौण, कांटी मश्वा, बल्दुआ बोहल व शावगा स्थित जुईनल माटला शामिल हैं.

सुलह और मंडी में इन पर ताला: धनेटी गारलां, रे तहसील के नंगल, नूरपूर के पक्का टियाला, औंद, कोटला के सोलधा, जांगला, इंदौरा के थपकौर, नूरपूर के कमनाला व चौगान शामिल हैं. मंडी जिले के चच्योट के तांदी, डैहर के ध्याल, थुनाग के मुरहाग, औट के किगस, भगसोई, ओडीधार, चच्योट के छपराहन, काटला-खनूला, खारसी करसोग के झरेड़, मतेहल, सनारली, मनोला, काण्डी, भनेरा, नंवीधार (बाग), कुठेहड और धर्मपुर के चौकी पटवार सर्कल शामिल हैं.

ऊना-बिलासपुर में भी बंद: ऊना के बंगाणा में क्यारियां, वदोली-त्यूडी और गगरेट का गुगलैहड, बीडूह कलां का प्रोइयां कलां, बलह, दुलैहड़ का बीटन, अंब का सपौरी, बेहड जसवां, हरोली का ललडीं शामि हैं. वहीं,
बिलासपुर में शिकरोहा, श्री नैनादेवी जी में सलोआ, टरवाड, तंबौल और कलोल में मलरोओ शामिल हैं.

किन्नौर से शिमला तक डिनोटिफाई: किन्नौर में पूह के स्पीलो, हमीरपुर के नादौल में हथोल, कांगू में टयालु व बड़सर का घंगोट, सोलन के कृष्णगढ़ के मंडेसर, ढकरियाणा व परवाणू (शहरी) तथा जिला लाहौल स्पीति के जाहलमा में मूरिंग पटवार सर्कल को डी नोटिफाई किया गया है. शिमला जिले के ठियोग के सतोग और जुन्गा के सतलाई पटवार सर्कल और कुल्लू जिले में कुल्लू के किंजा, चनसारी, कडारसू, निरमंड के घाटू पटवार सर्कल को डिनोटिफाई किया गया है.

PWD के 30 दफ्तरों पर भी लटका ताला: सरकार ने पीडब्ल्यूडी के 30 दफ्तरों को भी बंद किया है, इनमें मंडी में पीडब्ल्यूडी इलेक्ट्रिकल सर्कल, जंजैहली में सर्कल, भटियात के चौवाड़ी में डिवीजन, ज्वालामुखी में डिवीजन, दून के महलोग में डिवीजन रामपुर के ननखड़ी में डिवीजन के साथ ही खोलीघाट और खड़ाहन में खोले गए दो सब डिवीजन भी बंद किए गए हैं. चौपाल के नेरवा में खोले गए पीडब्लयूडी डिवीजन को बंद किया गया है.

अर्की के जयनगर में खोले गए सब डिवीजन के साथ ही इसके चियोडखड और लोहारघाट में खोले गए सेक्शन |ऑफिस और चौपाल के बगेर में सब डिवीजन, सरैण में सब डिवीजन व खिड़की में सेक्शन, जोगिंद्रनगर के मकरिती में सब डिवीजन के साथ द्रुबल में सेक्शन, किनौर जिले के रिकांगपिओ में एनएच सब डिवीजन के साथ रिकांगपियो और कड़छम में सेक्शन, पांवटा साहिब के खुडोंवाला में सब डिवीजन के साथ भुंगारनी और तोरू भाइला सेक्शन ऑफिस, घुमारवीं में कपहारा सब डिवीजन के साथ भगेड़ और कपहारा में सेक्शन ऑफिस को बंद किया गया है.इसके अलावा शिमला के चमियाना सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में बी एंड आर और इलेक्ट्रिकल सेक्शन और मेडिकल कॉलेज चंबा में बी एंड आर और इलेक्ट्रिकल सेक्शन ऑफिस को बंद किया गया है.

ये भी पढ़ें : सराज में आज भाजपा का हल्ला- बोल, पू्र्व CM जयराम ठाकुर बोले- बदले की भावना से बदले जा रहे फैसले

शिमला: हिमाचल में पूर्व जयराम सरकार के समय में बिना किसी बजट और जरूरी सुविधाओं के लिए खोले गए दफ्तरों पर सुखविंदर सिंह सरकार की तालेबंदी जारी है. इसी कड़ी में सरकार ने बुधवार को पूर्व में खोले 137 दफ्तर को बंद करने के फरमान जारी कर दिया. ये दफ्तर राजस्व और पीडब्लयूडी के हैं, जोंकि 1 अप्रैल 2022 के बाद खोले गए थे. इनमें 3 तहसील, 21 सब तहसीलें, पीडब्ल्यूडी के 30 दफ्तर, 81 पटवार सर्कल शामिल हैं. (Revenue department and PWD offices closed in Himachal)

सराज में किया डिनोटीफाई: पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के सराज क्षेत्र के तहत जंजैहली में वाइल्ड लाइफ फॉरेस्ट डिवीजन और मंडी में खोले गए एक सेटलमेंट डिवीजन को भी सरकार ने डिनोटीफाई कर दिया है. जयराम सरकार ने बीते कुछ माह में ही कुछ जिलों और विधानसभा क्षेत्र में ही एक साथ कई दफ्तर खोल दिए थे. (Wild Life Forest Division)

3 तहसीलें डिनोटिफाई: सरकार ने 3 तहसीलों को डिनोटिफाई कर दिया है जो कि सब तहसीलों से अपग्रेड की गई थीं. इनमें लाहौल स्पीति की उदयपुर, बिलासपुर की भराड़ी और सोलन की कृष्णगढ़ (कुठार) तहसील शामिल हैं. इनका दर्जा अब 1 अप्रैल से पूर्व का यानी सब तहसील का रहेगा.(Three tehsils denotified in Himachal)

21 सब तहसीलों को किया डिनोटिफाई: जिन सब तहसीलों को डिनोटिफाई किया गया हैm उनमें घुमारवीं की हरलोग, नाहन की काला अंब, जयसिंहपुर की जालग, पालमपुर की चचियां, लाहौल की जाहलमां, पांवटा साहिब की राजपुर और खोंडोवाला, चिड़गांव की धमवाड़ी, रोहड़ू की समरकोट, ननखड़ी की थैली चक्टी, चंबा की साहो, रामपुर की ज्यूरी, ऊना घनारी की दौलतपुर चौक, कुमारसैन की बड़ागांव, शिमला की बल्देयां, झंडूता की तलाई, शिमला की कोटी, सोलन की सुबाथु, ठियोग की मतियाना, सिरमौर कमरऊ की सतौन और करसोग की अशला उप तहसील शामिल हैं. इनके क्षेत्र पूर्व की तहसीलों और सब तहसीलों में ही रहेंगे. (Denotified 21 sub-tehsils in Himachal)

81 पटवार सर्कल बंद: बंद किए 81 पटवार सर्कलों में 24 सिमौर जिले के हैं. उसमें पूर्व ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के पांवटा क्षेत्र में खोले गए 11 पटवार सर्कल हैं. सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने जयराम सरकार द्वारा बीते कुछ माह में खोले गए 81 पटवार सर्किलों को बंद कर दिया है. पूर्व मंत्री राजीव बिंदल के इलाके में 5 पटवार सर्कल खोले गए, जबकि भाजपा के पूर्व विधायक बलदेव तोमर के शिलाई क्षेत्र में 7 पटवार सर्कल जयराम सरकार ने खोले. एक रेणुका विधानसभा क्षेत्र के तरहत नौहराधार के सैल (चुनवी स्थित शाइला) खोला गया था. (81 Patwar circle closed in Himachal)

सिरमौर में यह बंद: नाहन में खोले गए 5 पटवार सर्कल पालिओ, आंबवाला सैनवाला, काला अंब, देवनी, नागल सुकेती शामिल हैं.सुखराम चौधरी के चुनाव क्षेत्र में खोले गए पटवार सर्कल में देवीनगर, गोंदपुर, छछेती, पातलियों, बाएकुंआ, शमशेरपुर, मानपुर देवड़ा, खोदरी, मोहकमपुर नवादा, बनौर और डांडा शामिल हैं.शिलाई में संखौली स्थित ढांग रूहाणा, चांदनी, पोका, कुनेर धमौण, कांटी मश्वा, बल्दुआ बोहल व शावगा स्थित जुईनल माटला शामिल हैं.

सुलह और मंडी में इन पर ताला: धनेटी गारलां, रे तहसील के नंगल, नूरपूर के पक्का टियाला, औंद, कोटला के सोलधा, जांगला, इंदौरा के थपकौर, नूरपूर के कमनाला व चौगान शामिल हैं. मंडी जिले के चच्योट के तांदी, डैहर के ध्याल, थुनाग के मुरहाग, औट के किगस, भगसोई, ओडीधार, चच्योट के छपराहन, काटला-खनूला, खारसी करसोग के झरेड़, मतेहल, सनारली, मनोला, काण्डी, भनेरा, नंवीधार (बाग), कुठेहड और धर्मपुर के चौकी पटवार सर्कल शामिल हैं.

ऊना-बिलासपुर में भी बंद: ऊना के बंगाणा में क्यारियां, वदोली-त्यूडी और गगरेट का गुगलैहड, बीडूह कलां का प्रोइयां कलां, बलह, दुलैहड़ का बीटन, अंब का सपौरी, बेहड जसवां, हरोली का ललडीं शामि हैं. वहीं,
बिलासपुर में शिकरोहा, श्री नैनादेवी जी में सलोआ, टरवाड, तंबौल और कलोल में मलरोओ शामिल हैं.

किन्नौर से शिमला तक डिनोटिफाई: किन्नौर में पूह के स्पीलो, हमीरपुर के नादौल में हथोल, कांगू में टयालु व बड़सर का घंगोट, सोलन के कृष्णगढ़ के मंडेसर, ढकरियाणा व परवाणू (शहरी) तथा जिला लाहौल स्पीति के जाहलमा में मूरिंग पटवार सर्कल को डी नोटिफाई किया गया है. शिमला जिले के ठियोग के सतोग और जुन्गा के सतलाई पटवार सर्कल और कुल्लू जिले में कुल्लू के किंजा, चनसारी, कडारसू, निरमंड के घाटू पटवार सर्कल को डिनोटिफाई किया गया है.

PWD के 30 दफ्तरों पर भी लटका ताला: सरकार ने पीडब्ल्यूडी के 30 दफ्तरों को भी बंद किया है, इनमें मंडी में पीडब्ल्यूडी इलेक्ट्रिकल सर्कल, जंजैहली में सर्कल, भटियात के चौवाड़ी में डिवीजन, ज्वालामुखी में डिवीजन, दून के महलोग में डिवीजन रामपुर के ननखड़ी में डिवीजन के साथ ही खोलीघाट और खड़ाहन में खोले गए दो सब डिवीजन भी बंद किए गए हैं. चौपाल के नेरवा में खोले गए पीडब्लयूडी डिवीजन को बंद किया गया है.

अर्की के जयनगर में खोले गए सब डिवीजन के साथ ही इसके चियोडखड और लोहारघाट में खोले गए सेक्शन |ऑफिस और चौपाल के बगेर में सब डिवीजन, सरैण में सब डिवीजन व खिड़की में सेक्शन, जोगिंद्रनगर के मकरिती में सब डिवीजन के साथ द्रुबल में सेक्शन, किनौर जिले के रिकांगपिओ में एनएच सब डिवीजन के साथ रिकांगपियो और कड़छम में सेक्शन, पांवटा साहिब के खुडोंवाला में सब डिवीजन के साथ भुंगारनी और तोरू भाइला सेक्शन ऑफिस, घुमारवीं में कपहारा सब डिवीजन के साथ भगेड़ और कपहारा में सेक्शन ऑफिस को बंद किया गया है.इसके अलावा शिमला के चमियाना सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में बी एंड आर और इलेक्ट्रिकल सेक्शन और मेडिकल कॉलेज चंबा में बी एंड आर और इलेक्ट्रिकल सेक्शन ऑफिस को बंद किया गया है.

ये भी पढ़ें : सराज में आज भाजपा का हल्ला- बोल, पू्र्व CM जयराम ठाकुर बोले- बदले की भावना से बदले जा रहे फैसले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.