शिमला: आखिरकार सुखविंदर सिंह सरकार की पहली कैबिनेट की तिथि तय हो ही गई. हिमाचल सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग 13 जनवरी को तय की गई है. कैबिनेट मीटिंग 13 जनवरी शुक्रवार को दोपहर 12 बजे राज्य सचिवालय के शिखर सम्मेलन हाल में होगी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री सहित 7 अन्य कैबिनेट मिनिस्टर पहली बार कैबिनेट मीटिंग में शामिल होंगे. (sukhvinder government cabinet meeting on january 13)
सीएम दिल्ली में प्रियंका वाड्रा से मिले: इस मीटिंग में ओपीएस बहाली का फैसला होगा. हाल ही में दिल्ली दौरे से लौटे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वहां प्रियंका वाड्रा से भी मुलाकात की थी. प्रियंका वाड्रा के साथ बैठक में उनकी सोलन रैली में की गई घोषणाओं पर चर्चा हुई थी. दिल्ली से लौटने के बाद ही सीएम सुखविंदर सिंह ने मुख्य सचिव व अन्य अफसरों को कैबिनेट नोट तैयार करने के निर्देश दिए थे. हालांकि कैबिनेट नोट तैयार करने का काम काफी समय से चल रहा था. (Sukhvinder government will restore OPS)
1500 रुपए महिलाओं को देने पर फैसला: इसमें ओपीएस बहाली को लेकर प्रमुख रूप से ऐलान होना है. इसी मुद्दे पर कांग्रेस को चुनाव में कर्मचारियों का समर्थन मिला था. इसके अलावा महिलाओं को 1500 रुपए प्रति माह देने की पर फैसला भी लिया जाएगा. साथ ही 1 लाख नौकरियों का रोडमैप भी डिस्कस होगा और उस पर निर्णायक फैसला होगा. साथ ही कांग्रेस के प्रतिज्ञा पत्र को औपचारिक रूप से नीतिगत दस्तावेज बनाने का ऐलान होगा.
वित्त विभाग ने खाका किया तैयार: ओपीएस के लिए वित्त विभाग ने खाका तैयार किया हुआ है. मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना पूर्व में ही कह चुके हैं कि सरकार की मंशा के अनुरूप प्लान ए व प्लान बी तैयार किया गया है. ओपीएस बहाली के सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा हो चुकी है. सीएम सुखविंदर सिंह की राय थी कि कैबिनेट में सभी की सहमति से ओपीएस बहाली का फैसला लिया जाए.
कर्मचारियों की रहेगी नजर: अब कैबिनेट का गठन हो चुका है. हालांकि, मंत्रियों को अभी विभाग नहीं बांटे गए हैं, लेकिन इससे फर्क नहीं पड़ता. उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद से कैबिनेट विस्तार और पहली कैबिनेट मीटिंग का इंतजार हो रहा था. फिलहाल, अब कैबिनेट मीटिंग तय हो गई है. लोहड़ी के दिन सुक्खू सरकार की कैबिनेट बैठक होगी. अब कर्मचारियों की नजर ओपीएस बहाली के फार्मूले पर लगी हुई है.