ETV Bharat / state

सुक्खू सरकार ने 513 संस्थान किए डिनोटिफाई, 56 संस्थानों की प्रक्रिया जारी - Himachal Assembly Winter Session

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सदन में कहा कि द्वारा पूर्व जयराम सरकार के कार्यकाल में खोले गए 513 संस्थानों को डिनोटिफाई किया गया है और 56 संस्थानों को अभी डिनोटिफाई करने की प्रक्रिया जारी है. डिनोटिफाई हुए संस्थानों की जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर... (Sukhu Govt denotified 513 institutes in himachal)

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 4, 2023, 6:43 PM IST

Updated : Jan 4, 2023, 7:26 PM IST

शिमला: सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सीएम शपथ लेने के बाद 12 दिसंबर को एक बड़ा फैसला लिया था. इसके तहत पूर्व जयराम सरकार के समय में 1 अप्रैल 2022 के बाद खोले गए संस्थानों को डिनोटिफाई किया था. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधानसभा सदन में बताया कि 1 अप्रैल 2022 के बाद पूर्व जयराम सरकार के कार्यकाल में खोले गए 513 संस्थानों को 27 दिसंबर 2022 डिनोटिफाई किया गया है.

इसके अलावा 56 संस्थानों को डिनोटिफाई करने की प्रक्रिया जारी है. पूर्व जयराम सरकार ने 01 अप्रैल 2022 के बाद वित्त विभाग को 584 संस्थान खोलने या अपग्रेड करने के प्रस्ताव भेजे थे, जिनमें से केवल 94 संस्थान खोलने को मंजूरी मिली थी. जबकि 480 संस्थानों के प्रस्ताव रिजेक्ट कर दिए थे. इसके बावजूद जयराम सरकार ने संस्थान खोले थे. (Sukhu Govt denotified 513 institutes in himachal)

Sukhu Govt denotified 513 institutes in himachal.
56 संस्थानों को डिनोटिफाई करने की प्रक्रिया जारी.
584 संस्थान जिनको खोलने और अपग्रेड करने के प्रस्ताव पूर्व जयराम सरकार के समय में वित्त विभाग को भेजे गए
विभागप्रस्ताव मंजूर किए प्रस्तावरिजेक्ट
जल शक्ति34 0326
पीडब्ल्यूडी160612
आयुष420532
स्वास्थ्य14009 129
आईपीआर0100 01
पुलिस 251510
फायर सर्विस10 0307
हाईकोर्ट040400
ग्रामीण विकास090306
तकनीकी शिक्षा 3610 26
बागवानी11 02 09
हायर एजुकेशन780969
एलीमेंट्री एजुकेशन301218
कॉलेज250223
कृषि0705 02
राजस्व620161
श्रम एवं रोजगार060105
वन 020002
पशुपालन430340
उद्योग4301 02
सरकार द्वारा डिनोटिफाई किए गए 513 संस्थान
विभाग डिनोटिफाई संस्थान
आयुष 44
पीडब्ल्यूडी 30
जीएडी 02
पुलिस18
स्वास्थ्य 181
तकनीकी शिक्षा 05
बागवानी 03
वन 01
श्रम एवं रोजगार03
पशुपालन 101
कृषि 01
राजस्व 117
उद्योग01
56 दफ्तर जिन्हें डिनोटिफाई करने की प्रक्रिया जारी है
जल शक्ति विभाग 32
फायर सर्विस 03
ग्रामीण विकास 11
तकनीकी शिक्षा 10

शिक्षा विभाग में पूर्व सरकार के समय में खोले गए या अपग्रेड किए गए 386 संस्थान ऐसे हैं जिनको डिनोटिफाई करने का फैसला अभी तक नहीं लिया गया है. ये संस्थान हैं-

जीएसएसएस 98
जीएचएस 131
जीएमएस 85
जीपीएस 45
सीजीपीएस 04
नए कॉलेज 23

120 स्कूलों में नए कोर्स शुरू करने के फैसले को भी पलटा- प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार द्वारा पूर्व जयराम सरकार के समय में विभिन्न संस्थानों में नई स्ट्रीम, कोर्स शुरू करने के फैसले को भी डिनोटिफाई किया जा रहा है. जिनमें पूर्व सरकार द्वारा 120 वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम खोलना और 03 कॉलेज में साइंस क्लासेस शुरू करने का भी फैसला शामिल हैं. पूर्व सरकार के समय में 08 आईटीआई में 17 नए ट्रेड शुरू करने के फैसले को भी डिनोटिफाई किया जा रहा है.

वित्त विभाग की मंजूरी के बिना ही खोल दिए दो एसडीएम ऑफिस- पूर्व जयराम सरकार ने दो एसडीएम कार्यालय खोल दिए थे, जिनके लिए वित्त विभाग को कोई प्रस्ताव मंजूरी के लिए नहीं भेजा गया. यह एसडीएम ऑफिस पूर्व मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर के जसवां-परागपुर विधानसभा में खोले गए. सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के आते ही ये दोनों एसडीएम कार्यालय डिनोटिफाई किए गए. (CM Sukhu on Denotified institutes in himachal) (Denotified institutes in himachal) (56 institutions denotifying process going on) (Himachal Assembly Winter Session)

ये भी पढ़ें: Himachal Assembly Winter Session: दफ्तर डिनोटिफाई करने पर भड़के विपक्ष का वॉकआउट, सीएम ने दिया ये जवाब

शिमला: सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सीएम शपथ लेने के बाद 12 दिसंबर को एक बड़ा फैसला लिया था. इसके तहत पूर्व जयराम सरकार के समय में 1 अप्रैल 2022 के बाद खोले गए संस्थानों को डिनोटिफाई किया था. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधानसभा सदन में बताया कि 1 अप्रैल 2022 के बाद पूर्व जयराम सरकार के कार्यकाल में खोले गए 513 संस्थानों को 27 दिसंबर 2022 डिनोटिफाई किया गया है.

इसके अलावा 56 संस्थानों को डिनोटिफाई करने की प्रक्रिया जारी है. पूर्व जयराम सरकार ने 01 अप्रैल 2022 के बाद वित्त विभाग को 584 संस्थान खोलने या अपग्रेड करने के प्रस्ताव भेजे थे, जिनमें से केवल 94 संस्थान खोलने को मंजूरी मिली थी. जबकि 480 संस्थानों के प्रस्ताव रिजेक्ट कर दिए थे. इसके बावजूद जयराम सरकार ने संस्थान खोले थे. (Sukhu Govt denotified 513 institutes in himachal)

Sukhu Govt denotified 513 institutes in himachal.
56 संस्थानों को डिनोटिफाई करने की प्रक्रिया जारी.
584 संस्थान जिनको खोलने और अपग्रेड करने के प्रस्ताव पूर्व जयराम सरकार के समय में वित्त विभाग को भेजे गए
विभागप्रस्ताव मंजूर किए प्रस्तावरिजेक्ट
जल शक्ति34 0326
पीडब्ल्यूडी160612
आयुष420532
स्वास्थ्य14009 129
आईपीआर0100 01
पुलिस 251510
फायर सर्विस10 0307
हाईकोर्ट040400
ग्रामीण विकास090306
तकनीकी शिक्षा 3610 26
बागवानी11 02 09
हायर एजुकेशन780969
एलीमेंट्री एजुकेशन301218
कॉलेज250223
कृषि0705 02
राजस्व620161
श्रम एवं रोजगार060105
वन 020002
पशुपालन430340
उद्योग4301 02
सरकार द्वारा डिनोटिफाई किए गए 513 संस्थान
विभाग डिनोटिफाई संस्थान
आयुष 44
पीडब्ल्यूडी 30
जीएडी 02
पुलिस18
स्वास्थ्य 181
तकनीकी शिक्षा 05
बागवानी 03
वन 01
श्रम एवं रोजगार03
पशुपालन 101
कृषि 01
राजस्व 117
उद्योग01
56 दफ्तर जिन्हें डिनोटिफाई करने की प्रक्रिया जारी है
जल शक्ति विभाग 32
फायर सर्विस 03
ग्रामीण विकास 11
तकनीकी शिक्षा 10

शिक्षा विभाग में पूर्व सरकार के समय में खोले गए या अपग्रेड किए गए 386 संस्थान ऐसे हैं जिनको डिनोटिफाई करने का फैसला अभी तक नहीं लिया गया है. ये संस्थान हैं-

जीएसएसएस 98
जीएचएस 131
जीएमएस 85
जीपीएस 45
सीजीपीएस 04
नए कॉलेज 23

120 स्कूलों में नए कोर्स शुरू करने के फैसले को भी पलटा- प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार द्वारा पूर्व जयराम सरकार के समय में विभिन्न संस्थानों में नई स्ट्रीम, कोर्स शुरू करने के फैसले को भी डिनोटिफाई किया जा रहा है. जिनमें पूर्व सरकार द्वारा 120 वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम खोलना और 03 कॉलेज में साइंस क्लासेस शुरू करने का भी फैसला शामिल हैं. पूर्व सरकार के समय में 08 आईटीआई में 17 नए ट्रेड शुरू करने के फैसले को भी डिनोटिफाई किया जा रहा है.

वित्त विभाग की मंजूरी के बिना ही खोल दिए दो एसडीएम ऑफिस- पूर्व जयराम सरकार ने दो एसडीएम कार्यालय खोल दिए थे, जिनके लिए वित्त विभाग को कोई प्रस्ताव मंजूरी के लिए नहीं भेजा गया. यह एसडीएम ऑफिस पूर्व मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर के जसवां-परागपुर विधानसभा में खोले गए. सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के आते ही ये दोनों एसडीएम कार्यालय डिनोटिफाई किए गए. (CM Sukhu on Denotified institutes in himachal) (Denotified institutes in himachal) (56 institutions denotifying process going on) (Himachal Assembly Winter Session)

ये भी पढ़ें: Himachal Assembly Winter Session: दफ्तर डिनोटिफाई करने पर भड़के विपक्ष का वॉकआउट, सीएम ने दिया ये जवाब

Last Updated : Jan 4, 2023, 7:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.